Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
आयो फागुनियो चालो भक्ता खाटुधाम, जथह मिल्लो आपान्ह बाबो श्याम….हम आपके लिए लेकर आए हैं Khatu Shyam Quotes.
श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।
****
Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
तमन्ना हो श्याम से मिलने की,
तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें।
।। जय श्री श्याम।।
****
Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
हर रोज सुबह तुम्हारा दर्शन किया करते हैं,
हर रोज ख्वाबों में तुम्हारा दीदार किये करते हैं।
दीवाने ही तो हैं हम बाबा श्याम तुम्हारे,
इसलिये हर वक्त तुम्हारे खाटूधाम आकर
तुमसे मिलने का इंतजार किया करते हैं।
।। जय श्री श्याम।।
****
जुबां के हर शब्द पा नाम है तेरा
तेरे नाम से ही तो होता है मेरा सवेरा
मेरे मन के हर कोने पर श्याम तेरा बसेरा
मेरा जीवन सुखी है देख श्याम आपका चेहरा
।। जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
*****
मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो,
जो उभरी हैं सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का हैं,
जो आखिर साथ जाना हैं, असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।
*****
जब जब हूँ मैं बाबा हारा,
श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा,
श्याम तूने पार उतारा।
।। जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
****
हाथों में ले श्याम ध्वजा,
मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम,
अब पूरे होगी आस।
।। जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
*****
हारे का सहारा है ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं।
जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं।।
।। जय श्री श्याम।।
****
चन्दन हैं खाटू की माटी,
अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए,
बहुत बड़ी उसकी तकदीर।
।। जय श्री श्याम।।
****
Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,
यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।
****
सपनों की मंजिल पास नहीं होती
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती
सांवरे पर यकीन रखना मेरे दोस्त
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नहीं होती
।। जय श्री श्याम।।
Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
कली को रंग मिला, फूलों को निखार मिला
बहुत खुश नसीब हूँ मैं, जो मुझे श्याम का दरबार मिला
।। जय श्री श्याम।।
****
मोर छड़ी और काली कमली
होठो पे मुस्कान है
बिन मांगे जो भर देता झोली
ऐसा है हमारा श्याम
Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
*****
हे श्याम तेरे दीदार की तलब, जब दिल में उमड़ने लगती है
तुझे देखने को जब मेरी ये आंखे तरसने लगती हैं
बादलों के बरसने का हमें इंतजार नहीं रहता
तेरी याद में ये आंखे खुद-ब-खुद ही बरसने लगती है
।। जय श्री श्याम।।
****
Khatu Shyam ji Quotes in Hindi
Read Also : Khatu Shyam ji Ki Shayari In Hindi भगतों के दुःख हैं हारते और सभी की हैं सुनते
Read Also : खाटू श्याम मेले के लिए रेलगाड़ियां और बसें शुरू Khatu Shyam Fair
Connect With Us : Twitter Facebook