Khatu Dham Trust : इतिहास रच गई ब्रह्म मुहूर्त में निकाली गई खाटू धाम ट्रस्ट की यात्रा : संजय भाटिया

0
192
Khatu Dham Trust
  • अगले वर्ष 51हजार यात्रियों का लक्ष्य का संकल्प लिया खाटू धाम ट्रस्ट ने : ईशु गोयल
  • 111 श्याम संस्थाओं को अगले वर्ष जोड़ेगा यात्रा के लिए ट्रस्ट : खाटू धाम ट्रस्ट

Aaj Samaj (आज समाज),Khatu Dham Trust,पानीपत :  आज फाल्गुनी उत्सव के दौरान श्री खाटू धाम ट्रस्ट के द्वारा आयोजित 25000 श्याम भक्तों की यात्रा का आगाज ब्रह्म मुहूर्त में पूजा पाठ एवं नारियल फोड़ के किया गया, खाटू धाम ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी ने मंच के ऊपर बाबा की पूजा अर्चना की एवं निशान की पूजा की साथ ही सभी यात्रियों के साथ खाटू धाम ट्रस्ट के पदाधिकारी (पूर्व पार्षद) सुरेंद्र गर्ग ने संकल्प लिया कि अगले वर्ष 111 खाटू श्याम संस्थाओं को जोड़कर 51000 यात्रियों को चुलकाना धाम ले जाया जाएगा सभी ने हाथ उठाकर एवं जय घोष कर कर इस संकल्प को पूरा करने के लिए संकल्प लिया इस अवसर पर आज ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः 4:00 बजे शंख ध्वनि के साथ यात्रा का आरंभ किया गया। 21 हजार भक्त यात्रा में बड़ी भक्ति भाव से हिस्सा लिया जहां महिलाओं एवं बच्चों के साथ श्याम प्रेमियों की संख्या भी इतिहास रचने का काम किया।

 

 

Khatu Dham Trust

श्री खाटू धाम ट्रस्ट ने यह नारा बाबा की प्रेरणा से ही बना की 25 हज़ार श्याम भक्त के ऊपर गुलाल अबीर की वर्षा की गई। इस वर्ष की इस फाल्गुनी उत्सव में ऐसा वातावरण बना, जैसे बरसाने की होली पर बरसाने वृंदावन में होता है। श्री खाटू धाम ट्रस्ट के पदाधिकार ने बताया खाटू धाम ट्रस्ट की यह पहली पहल है कि एक ही बैनर के नीचे लगभग 45 से 50 श्याम जगत की संस्थाएं इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और श्याम जगत में यह संदेश जाएगा कि सभी श्याम बाबा के प्रेमी एक ही बैनर के नीचे एक ही जगह एक ही यात्रा में बड़े भाव से अनेकता में एकता का परिचय देकर इस पदयात्रा को और भी शोव्यमान बना गया।

 

 

Khatu Dham Trust

इस अवसर पर खाटू धाम ट्रस्ट पदाधिकारी ईशू गोयल, प्रमोद मित्तल, सुरेंद्र गर्ग पूर्व पार्षद ने संयुक्त रूप से कहा कि इस अवसर पर करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया, विधायक प्रमोद विज के बेटे राहुल विज, पूर्व में अवनीत कौर, रामनिवास गुप्ता समाजसेवी, संजय अग्रवाल कांग्रेसी नेता, जितेंद्र अहलावत, वेद पराशर, मनीष सिंगला ,कुणाल जैन, मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहे। यात्रा में फूलों की होली, छप्पन भोग, सतरंगी निशान अमृत तुल्य भंडार का आयोजन भी यात्रा को अधिक शुभमन बना रहा था। साथ ही पांच पड़ावों में यात्रा विश्राम करके फिर सभी चले। साथ ही पुलिस लाइन पर पहला पड़ाव रहा। सरताज ढाबे पर दूसरा पड़ाव रहा जीटी रोड समालखा पर तीसरा पड़ाव रहा। चुलकाना फ्लाईओवर पर चौथ पड़ाव रहा।

 

 

Khatu Dham Trust

चुलकाना धाम में पांचवा पड़ाव यात्रा का रहा। इसके बाद सिद्ध बाबा के दरबार में सभी श्याम ध्वजा पदयात्रा पूजा अर्चना करने के बाद घर लौट के लिए भी श्री खाटू धाम ट्रस्ट की ओर से व्यवस्था की गई।यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए इसके लिए निजी वाहन उपलब्ध कराए गए। ई रिक्शा भी उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही और भी अधिक वाहनों की व्यवस्था वापसी के लिए यात्रियों के लिए खाटू धाम ट्रस्ट के माध्यम से की गई। ढोल नगाड़ों के साथ यह यात्रा निकाली गई, जिसमें चार डीजे भी कार्यक्रम में सम्मिलित किए गए। आज की यात्रा में श्री खाटू धाम ट्रस्ट की ओर से श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा की विशेषताएं रही। सांसद संजय भाटिया ने इस यात्रा के दौरान खूब श्याम बाबा के नृत्य किया सांसद भाटिया श्री श्याम ध्वज यात्रा के दौरान भक्तों के साथ खूब थिरके।

 

  • बिना किसी कूपन के एवं रजिस्ट्रेशन के ही सभी यात्री इसमें सम्मिलित हुए
  • यात्रा के दौरान ट्रस्ट की ओर से खुला भंडारा का प्रबंध किया गया बिना रजिस्ट्रेशन
  • जितने भी पड़ाव रहे उन सभी स्थानों में सभी जगह श्याम ध्वजा पद यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था और ठहरने की व्यवस्था की गई
  • यात्रियों की विश्राम की व्यवस्था भी ट्रस्ट की ओर से की गई
  • फूल बरसा एवं गुलाल की होली भी इस यात्रा में खेली गई
  • 25000 सतरंगी निशान और निशान के झंडे भी खाटू धाम ट्रस्ट की ओर से फ्री में उपलब्ध यात्रियों को कराया गया जिसका कोई भी शुल्क नहीं लिया
  • निशान यात्रा में आने वाले सभी 25000 श्याम भक्तों के लिए यह भी विशेषता रही की सभी श्याम भक्त को फ्री में बाबा का झंडा दीया गया
  • इत्र की वर्षा भी इस दौरान यात्रियों के ऊपर खाटू ट्रस्ट की
  • ऐसा पहली बार हुआ कि 50 श्याम संस्थाएं एक ही बैनर के नीचे एक ही जगह एकत्रित होकर एक ही यात्रा में भाग लिया।
  • खाटू धाम ट्रस्ट की यह अनूठी पहल रही जिसमें सभी श्याम संस्थाओं को एकता के सूत्र में बांधा गया
  • इस यात्रा के बाद लगभग 51 हजार लोगों की एक यात्रा का लक्ष्य खाटू धाम ट्रस्ट अगले वर्ष के लिए रखा गया
  • 11 मोबाइल वैनो (वाहन) का जिसमें खाने-पीने की समुचित व्यवस्था यात्रा के साथ चली।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल, रामनिवास गुप्ता, जितेंद्र अहलावत, मनीष सिंगला, कुनाल जैन, पूर्व मेयर अवनीत कौर, राहुल विज, सुरेन्द्र रेवड़ी समाज सेवी, पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र सिंह, सामाजिक चिंतक वेद पराशर आदि को श्री खाटू धाम ट्रस्ट के पदाधिकारी ने सभी मुख्य अतिथि को सम्मानित किया और ट्रस्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधान ईशू गोयल, प्रमोद मित्तल, सुरेंद्र गर्ग पूर्व पार्षद, रमाकांत मोदी, हनी कालड़ा, मुकेश गोयल, तेजवीर खर्व, ललित जैन दीपक जिंदल, सुनील जिंदल, दीपक गुप्ता, श्री श्याम सेवक मित्र मंडल, यूथ भाईचारा सेवा समिति, शक्तिपीठ मां वनभोरी सेवा दल, श्री श्याम प्रेमी परिवार सेवा समिति, श्री नवयुवक श्याम मित्र मंडल, श्री श्याम सांवरिया मंडल, कृष्णपुरा श्याम सेवा मंडल, लख दातार सेवा समिति, मोर मुकुट धारी सेवा मंडल,
मां शाकंभरी सेवा मंडल, जय मां बनभोरी सेवा दल, श्री श्याम दीवाने मित्र मंडल, बाबा श्याम सेवा समिति, एंबिएंस अन्न जल केडरस सेवा समिति, श्री श्याम बाबा परिवार सेवा ट्रस्ट आदि श्याम जगत की सभी 50 संस्थाएं इस कार्यक्रम में बढ़कर का हिस्सा लिया। श्री खाटू धाम ट्रस्ट ने आई हुई सभी संस्थाओं का एवं नगर की मीडिया संस्थानों से पधारे पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook