Khattar government’s initiative, economically weaker people will benefit: खट्टर सरकार की पहल, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को होगा लाभ

0
390

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 आने वाले है जिसकी वजह से खट्टर सरकार ने मतदाताओं को लुभाने के लिए योजना लागू की। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए एक नई और बड़ी योजना की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को एक योजना की शुरूआत की जिसके तहत उन लोगों को 6,000 रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे, जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है। ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’ का प्रारंभ मुख्यमंत्री हरियाणा ने पंचकूला में किया। इस योजना का लाभ सीधे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिलेगा। गौरतलब है कि इस योजना की शुरूआत हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई है। राज्य में अक्टूबर में चुनाव होने वाले हैं। खट्टर ने कहा कि इस योजना के तहत सालाना 1.80 लाख रुपये से कम आय और दो हेक्टेयर जमीन रखने वाले परिवार को 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता हर साल दी जाएगी।