आज समाज डिजिटल,रोहतक:
Khattar Government Could Not Supply Electricity And Water: खट्टर सरकार प्रदेश की जनता को पर्याप्त बिजली-पानी आपूर्ति नहीं करा पाई है। पिछले सात सालों से सी.एम. खट्टर केवल प्रदेश की जनता को झूठे वायदे कर गुमराह कर रहे हैं। यह कहना है आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा लवली का।
Also Read: लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार , 12 मोटरसाइकिल व 22 मोबाइल बरामद Two Arrested for Robbery
बिजली-पानी की आपूर्ति नहीं करा पाई खट्टर सरकार ( Khattar Government Could Not Supply Electricity And Water)
एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में बिजली-पानी के त्राही-त्राही मची हुई है, लेकिन प्रदेश के मुखिया बड़ी बेशर्मी से यह कहकर पीछा छुड़ा लेते हैं कि इस समस्या के समाधान के लिए वे प्रयास करेंगे। वे प्रयास कब और कितने दिन में होंगे किसी को नहीं पता। आप के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सी.एम. या तो सरकारी पत्थर रखने में व्यस्त रहते हैं या फिर दिल्ली में अपने आकाओं की ड्योढ़ी पर पड़े रहते हैं। गांव हो या फिर लोग समय पर बिजली बिल अदा करते हैं, ऐसे में सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है कि वो लोगों को पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराए।
प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं (Khattar Government Could Not Supply Electricity And Water)
जब सरकार लोगों को बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा सकती तो सी.एम. किस हक से कुर्सी पर बैठे हैं। लवली ने कहा कि वैसे तो सरकार अपनी जगमग योजना का बयान करते नहीं थकती और दूसरी ओर लोगों को अंधेरे और गर्मी में जीवन बसर करना पड़ रहा है। प्रदेश की जनता को पीने के पानी के लाले पड़े हुए हैं। प्रदेश में अंधेरगर्दी और अंधेरे ही छाया हुआ है।पर आय दिन प्रशासनिक अधिकारी व्यापारीयो व जनता के लिए मुश्किले खड़ी कर रहे हैं । उन्हें जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं चारों ओर भय व भ्रष्टाचार व्याप्त है कोई सुनने वाला नहीं प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं ऐसी सरकार से अच्छा राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए ।
इस अवसर पर ये सभी रहे उपस्थित ( Khattar Government Could Not Supply Electricity And Water)
इस अवसर पर कृष्ण हुड्डा, पंकज शर्मा, मनिषा सुहाग, प्रवेश सहगल, सुदर्शन बंसल, अंकित कपूर,मोनिका,सतीश आर्य,आशा कुमारी जतिन कुमार, जसबीर बैरागी उपस्थित थे।