‘Khatron Ke Khiladi’ task had to be given to Tejashwi by phone: ‘खतरों के खिलाड़ी’ टास्क में देनी पड़ी तेजस्वी को फोन की कुबार्नी

0
356

नई दिल्ली। ‘खतरों के खिलाड़ी’ में रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट्स के लिए एक से बढ़कर एक टास्क लेकर आ रहे हैं जोकि खेल को और भी रोमांचक बना रहे हैं। हाल ही में एक टास्क हुआ जिसमें तेजस्वी को अपने फोन की कुबार्नी देनी पड़ी। रोहित ने टास्क में कंटेस्टेंट्स को 3 मोबाइल फोन दिए जो लॉक थे। कंटेस्टेंट्स को उस फोन को अनलॉक करना था जिसके पासवर्ड अलग-अलग कंटेनर में थे। लेकिन उन कंटेनर में कीड़े मकौड़े थे। लेकिन इसमें ट्विस्ट ये था कि अगर कोई फोन को अनलॉक नहीं कर पाया तो उसका फोन तोड़ दिया जाएगा।
इस टास्क को तेजस्वी, मलिष्का और अमृता खानविलकर को करना था। मलिष्का इस टास्क को जीतीं और तेजस्वी और अमृता इसे हार गईं। अमृता और तेजस्वी दोनों के फोन तोड़े गए। अमृता ने तो इस पर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया, लेकिन तेजस्वी इससे काफी हर्ट हुईं। उन्होंने कई बार बोलाकि वह रोहित से कभी बात नहीं करेंगी।