खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में कौन होंगे कंटेस्टेंट, आ गई लिस्ट

0
358
Khatron Ke Khiladi 13 Contestants List

आज समाज डिजिटल (Khatron Ke Khiladi 13 Contestants List)  कलर्स टीवी पर आने वाला पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी जिसे रोहित शेट्टी द्वारा चलाया जाता है। उसका सीजन 13 आ रहा है। जिसे लेकर लोग बहुत एक्साइटिड है।

वही खतरों के खिलाड़ी के मेंकर्स लगातार बड़े से बड़े स्टार को शो से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पहले कहा जा रहा था कि बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट शो में देखे जा सकते हैं लेकिन अब मेकर्स सीरियल के दूसरे कलाकारों से भी बात कर रहे हैं। ऐसे में कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आई है। जो हम आपके साथ साझा करना चाहते हैं।

सुरभि चंदना

Surbhi Chandna Biography in Hindi | सुरभि चंदना जीवन परिचय | StarsUnfolded - हिंदी

नागिन सीरियल से प्रॉब्लम हुई सुरभि चंदना फैंस के बीच काफी पॉपुलर है और अब उन्हें खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं।

मोहसिन खान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai actor Mohsin Khan buys a new house in Mumbai, Shares first glimpse of his new house -Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के 12 साल पूरे होते ही

यह रिश्ता क्या कहलाता है के मुख्य कलाकार जिन्हें देखते ही फैंस के चेहरे पर खुशी आ जाती है। उन्हें भी शो में लाने की तैयारियां चल रही हैं।

एरिका फर्नांडिस

TV Serial actress Erica Fernandes left India and shift to Dubai this the ason behind it | Erica Fernandes ने इस वजह से छोड़ दिया इंडिया, दुबई जाकर बस गई हैं 'कसौटी

एरिका हाल ही में अपने काम के सिलसिले में दुबई शिफ्ट हो चुकी है लेकिन शो के मेकर्स एरिका को शो में लाने की कोशिश कर रहे हैं।

सिंबा नागपाल

जानें कूल सिंबा नागपाल के बारे में

सिंबा को बिग बॉस के साथ स्प्लिट्सविला में भी देखा गया था, जहां पर उन्हें फैंस का भरपूर प्यार मिला था और अब जल्द ही उन्हें खतरों के खिलाड़ी में भी देखा जा सकता हैं।

मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारुकी का जीवन परिचय|Munawar Faruqui Biography In H

स्टैंड अप कॉमेडी से अपने करियर की शुरुआत कर उस में अपना नाम कमाने वाले मुनव्वर को भी कंटेस्टेंट लिस्ट में शामिल कुया गया है और उन्हें शो में लाने की कोशिश की जा रही हैं।

धीरज धूपर

कुंडली भाग्य में अब ये एक्टर करेगा धीरज धूपर को रिप्लेस, जल्द होगी शो में प्रीता के नए करण की एंट्री

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में मुख्य किरदार निभाने वाले और शो की जान धीरज ने शो को बीच में छोड़ दिया था और अब उन्हें खतरों के खिलाड़ी में देखे जाने की आशंका जताई जा रही हैं।

आसिम रियाज

Asim Riaz Photos: असीम रियाज का ये शर्टलेस लुक सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहा है, आप भी देखें

आसिम रियाज एक पॉपुलर मॉडल है। उन्हें बिग बॉस 13 में भी देखा गया था। वही वह अपना जादू खतरों के खिलाड़ी में फिलाने की पूरी तैयारी हैं।

नकुल मेहता

Nakuul Mehta Admitted To The Hospital Due To Deteriorating Health, Nakuul Mehta Health Update: अचानक बिगड़ी नकुल मेहता की तबीयत, हॉस्पिटल में हुए एडमिट | TV

नकुल मेहता को भी लिस्ट में शामिल किया गया है। वही हो सकता है कि वह खतरों के खिलाड़ी में देखे जा सकें।

अंजलि अरोड़ा

Anjali Arora हाइट, उम्र, बॉयफ्रेंड, परिवार, Biography in Hindi - बायोग्राफी

अपने डांस से फेमस और इंस्टाग्राम पर रील बनाने वाली अंजलि अरोड़ा को भी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल किया गया है। दावा है कि अंजलि को भी शो में देखा जा सकता हैं।

ये भी पढ़ें : इन्फ्लूएंशल पर्सनैलिटी में शाहरुख खान मोस्ट टॉप पर, दूसरे नंबर पर है ईरानी महिलाएं

ये भी पढ़ें : Redmi Note 12S और Redmi Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Connect With Us: Twitter Facebook