Mumbai cruise drugs case में दिल्ली तलब किए गए समीर वानखेड़े

0
576
Mumbai cruise drugs case

आज समाज डिजिटल, मुम्बई:

Mumbai cruise drugs case तीन अक्टूबर को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में पकड़े आर्यन खान और अन्य केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस की जांच एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े कर रहे थे। जबसे वानखेड़े ने अपनी जांच तेज की है, तभी से उनपर भी सवाल उठने शुरू हो गए थे। वहीं अब उनके खिलाफ भी इंटरनल विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। समीर वानखेडे को दिल्ली तलब कर लिया गया है। विभाग के चीफ विजिलेंस आफिसर वानखेडे के खिलाफ जांच करेंगे। वहीं प्रभाकर के हलफनामे पर मुंबई पुलिस भी एक्सटॉर्शन के मामले में जांच शुरू कर सकती है।

वानखेड़े पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में रिहा करने के लिए 25 करोड़ रुपए के लेनदेन का आरोप है। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल और एजेंसी के चीफ विजिलेंस आॅफिसर ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि वह खुद वानखेड़े के खिलाफ जांच की निगरानी कर रहें है।

Mumbai cruise drugs case आर्यन केस की जांच किसके जिम्मे होगी?

Sameer Wankhede के खिलाफ जांच शुरू होने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि आर्यन केस की जांच अब कौन करेगा? जब इस बारे में एजेंसी के चीफ विजिलेंस आॅफिसर ज्ञानेश्वर सिंह से पूछा गया कि क्या समीर वानखेड़े अभी भी अपने पद पर बने रहेंगें तो ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि हमने अभी-अभी जांच शुरू की है। इसलिए इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। इस मामले में एक स्वतंत्र गवाह ने एफिडेविट के जरिए सोशल मीडिया पर कुछ तथ्य सार्वजनिक किए थे, जिसके बाद महानिदेशक NCB ने विजिलेंस को जांच मार्क की है।