Punjab assembly elections 2022 : सिद्धू के ट्वीट ने फिर बढ़ाई हलचल

0
565
Punjab assembly elections 2022

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

Punjab assembly elections 2022 पिछले लगभग पांच माह से कांग्रेस हाईकमान के लिए पंजाब प्रदेश कांगे्रस लगातार कोई न कोई मुश्किल खड़ी कर रही है। पार्टी हाईकमान हर बार यह सोचती है कि सबकुछ ठीक हो गया लेकिन कुछ दिन बाद ही कोई न कोई नई परेशानी खड़ी हो जाती है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एकबार फिर से तीखे तेवर दिखाते हुए ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने कहा कि वह असली मुद्दों पर डटे रहेंगे और इनसे ध्यान नहीं हटने देंगे। इससे पहले बीते हफ्ते ही सिद्धू ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर मांग की थी कि वह चन्नी सरकार को 13 मुद्दों पर काम करने के निर्देश दें।

Punjab assembly elections 2022 नवजोत सिद्धू ने यह ट्वीट किया

सिद्धू ने ट्वीट किया कि पंजाब को अपने वास्तविक मुद्दों पर लौट आना चाहिए, जो पंजाबी और हमारी आने वाली पीढ़ी की चिंता है। हम उस आर्थिक आपातकाल का सामना कैसे करेंगे जो हमें घूर रहा है? मैं असली मुद्दों पर डटा रहूंगा और उनसे ध्यान नहीं हटने दूंगा।’ ज्ञात रहे कि 10 दिन पहले भी सिद्धू ने हाईकमान को 18 सूत्रीय एजेंडा को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की थी और कहा था कि इनपर कार्रवाई की जाए।

Punjab assembly elections 2022 नए सीएम से भी नाराज चल रहे सिद्धू

सिद्धू की अनदेखी और नाराजगी के चलते कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था। उस समय आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस को संभालते हुए सिद्धू के कहने पर चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था। लेकिन कुछ दिन बाद ही सिद्धू की नाराजगी नए मुख्यमंत्री के प्रति भी दिखाई दी थी। इसी नाराजगी के चलते सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था जो बाद में दिल्ली दौरे पर सिद्धू ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद वापस ले लिया था।

Also Read : Punjab Legislative Assembly Election 2022 : नहीं थम रही कांग्रेस में रार