Mamta accuses her minister Rajib of leaving TMC and joining BJP: टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अपने मंत्री राजीब पर ममता ने लगाए भष्टाचार के आरोप

0
265

नई दिल्ली। चुनावी माहौल में पार्टियां अपना पूरा जोर लगा देती हैं। इस समय पश्चिम बंगाल की राजनीति अपनेजोरों पर है। ममता बनर्जी अपनी साक बचाने में लगी हैंतो वहींभाजपा अपने दिग्गजोंकेसाथ इस बार बंगाल फतह करना चाहती है। इस दौरान ममता दीदी की पार्टी टीमएसी से बगावती स्वर मुखर हो रहेहै। कई विधायक सांसद टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। हालांकि टीएमसी भी अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा जा रहे अपने नेताओं को भष्ट और बेकार बताने में पीछे नहीं है। टीएमसी की सरकार में मंत्री रहे राजीब बनर्जी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया। हालांकि जैसे ही राजवी बनर्जी ने भाजपा को ज्वाइन किया टीएमसी ने उन्हेंभष्ट्र बताना शुरू कर दिया है। ममता बनर्जी की सरकार ने राजीब बनर्जी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर जांच शुरू कर दी है। यही नहीं बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने पूर्व वनमंत्री रहेराजीब पर भष्ट्र होने केआरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चोरी करने के बाद वह बीजेपी में चले गए हैं। ममता बनर्जी ने बुधवार को उत्तरी बंगाल के अलीपुरद्वार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ”वह शख्स जो हमारे साथ था और अब जा चुका है, उसने वन सहायकों की भर्ती प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ियां की हैं। उसने चोरी की और फिर बीजेपी में चला गया।’ ममता बनर्जी ने कहा, ”मुझे कई लोगों से शिकायतें मिली हैं। हम जांच कर रहे हैं। यदि अगले 3-4 दिन में चुनावों की घोषणा हो जाती है उसके बावजूद भी जांच जारी रहेगी।”