Maharashtra CM wrote to the Center: महाराष्ट्र सीएम ने केंद्र को लिखा पत्र, औरंगाबाद एयरपोर्ट को छत्रपति संभाजी करने की मांग

0
304

नई दिल्ली। महाराष्ट्रके औरंगाबाद हवाई अड्डेका नाम बदलने की सिफारिश महाराष्ट्रके मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की है। महाराष्ट्र सीएम ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज हवाई अड्डा रखनेकी अपील की है। भले ही महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार है लेकिन शिवसेना कांग्रसे पर हमला करने से नहीं चूकी। शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने बुधवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए पूछा कि क्या उनका आदर्श औरंगजेब है। दरअसल, साल 1653 में मुगल सम्राट औरंगजेब के नाम पर औरंगाबाद शहर का नामकरण हुआ था। सन 1689 में इसी शहर में औरंगजेब के इशारे पर छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज को मौत की सजा दी गई थी। भाजपा सांसद भागवत कराड ने इसको लेकर मंगलवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की थी। नागरिक उड्डयन मंत्री ने सांसद कराड से हुई बातचीत के बाद ट्वीट किया है कि औरंगाबाद एयरोपोर्ट का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज एयरपोर्ट रखने की मांग पर विचार किया जा रहा हैं। जबकि औरंगाबाद के एमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि नामकरण की इस घिनौनी राजनीति में हमारे सुंदर शहर को बरबाद न किया जाए।