Harjit Singh becomes Sub-Inspector from ASI: हरजीत सिंह ASI से सब-इंस्पेक्टर बने

0
300

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया हरजीत सिंह को प्रोमोट कर ASI से सब-इंस्पेक्टर बना दिया गया है। बहादुरी और शांति का परिचय दे वो देश में कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों के एक प्रतीक बन गए हैं। उन के प्रति सम्मान दिखाने के लिए ये पंजाब पुलिस का एक छोटा सा प्रयास हैउन्होंने कहा कि कि हरजीत सिंह के साथ हुए हादसे के मद्देनजर कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान दिखाने के लिए ‘मैं भी हरजीत’ कैंपेन चलाया गया है। इस कैंपेन के समर्थन में सभी अधिकारी हरजीत सिंह के नाम की नेम प्लेट पहने नजर आ रहे हैं।