Cruise Drug Case : शाहरुख के घर पहुंची एनसीबी टीम

0
764
Cruise Drug Case

अनन्या पांडे को भी पूछताछ के लिए बुलाया
आज समाज डिजिटल, मुम्बई:

Cruise Drug Case में नए-नए खुलासे हर रोज हो रहे हैं। गत दिवस जब आर्यन की बेल पर सुनवाई हो रही थी तो खुलासा हुआ था कि वह एक अन्य हेरोइन से नशे संबंधी बात कर रहा था। इसके बाद इस केस की कड़ी एक अन्य किरदार के साथ जुड़ गई। जिसके बाद अदालत ने आर्यन को बेल देने से इनकार कर दिया।

Cruise Drug Case शाहरुख और अनन्या के घर छापेमारी

NCB ने गुरुवार को शाहरुख खान और अनन्या पांडे के घर छापेमारी की। अनन्या को NCB ने 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है, इसके लिए बाकायदा समन भी दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Cruise पार्टी केस में आर्यन खान के साथ बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस की चैट्स भी NCB को मिली है। एनसीबी के हाथ लगे आर्यन के कुछ चैट में वे इस एक्ट्रेस के साथ ड्रग को लेकर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं।

Cruise Drug Case चैट को सबूत के तौर पर किया पेश

NCB ने इसे सबूत के रूप में अदालत के सामने पेश किया है। यह भी कहा जा रहा है कि यह एक्ट्रेस क्रूज पर मौजूद थीं और शुरू में ठउइ ने इसे जाने दिया। NCB को आर्यन खान के व्हॉटसअप चैट्स में अनन्या पांडे और नव्या नंदा की चैट मिली है, जिसमें ड्रग्स की बात सामने आई है।

Also Read : Farmers Movement : सुप्रीम कोर्ट ने की अहम टिप्पणी