बलिया में सरेआम गोलिया दागने वाला आरोपी धीरेंद्र प्रताम सिंह कोर्ट मेंपेश किया। बलिया मर्डर मामलेमें वह मुख्य आरोपी है। अदालत ने धीरेंद्र को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश कुशवाहा की अदालत में आज सुबह धीरेंन्द्र को पेश किया गया। अदालत में 22 मिनट तक मामले की सुनवाई होती रही और बाद में बलिया मर्डर केस में मुख्य आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बलिया के दुर्जनपुर गांव में सरेआम गोलियां चली थीं, 15 अक्टूबर को गोलीबारी की घटना हुई थी। मुख्य आरोपी धीरेंद्र को एसटीएफ ने रविवार की सुबह लखनऊ में पॉलिटेक्निक चौराहे सेगिरफ्तार किया। एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने बताया कि धीरेन्द्र सिंह की लोकेशन लखनऊ में मिली थी। रविवार सुबह वह अपने दो साथियों के साथ किसी से मिलने के लिये पॉलीटेक्निनिक चौराहे पहुंचा है, तभी उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे एसटीएफ मुख्यालय ले जाया गया जहां काफी देर तक पूछताछ की गई। इसके बाद धीरेंद्र सिंह को एसटीएफ रविवार की शाम बलिया ले आई। धीरेन्द्र ने दुर्जनपुर गांव में 15 अक्टूबर को पंचायत भवन पर राशन कोटे की दुकान को लेकर चल रही बैठक में तनातनी होने पर जय प्रकाश पाल की गोली मार कर हत्या कर दी थी। घटना के समय बैरिया के एसडीएम सुरेश पाल, सीओ चन्द्रकेश सिंह समेत कई लोग वहां मौजूद थे। शासन ने इन दोनों अफसरों को निलम्बित कर दिया था।
Home राज्य उत्तर प्रदेश Ballia shootings- Court sent main accused to judicial custody for 14 days:...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.