Ayodhya Ram Janmabhoomi – foundation work started at the sanctum sanctorum, worshiped in the beginning: अयोध्या राम जन्मभूमि- गर्भगृह स्थल पर नींव का कार्य शुरू , आरंभ में पूजन किया

0
195

यूपी के अयोध्या में वर्षोंके इंतजार के बाद राम जन्मभूमि में रामलला के मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ हो रहा है। राम मंदिर के गर्भ गृह स्थल पर नींव निर्माण आरंभ कर दिया गया। वैदिक आचार्य द्वारा कार्य प्रारम्भ से पूर्व पूजन-अर्चन किया गया। अब तक मंदिर निर्माण के लिए गर्भगृह स्थल के चारों ओर से मलबा हटाने का कार्य किया गया। राम जन्मभूमि के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने जानकारी दी कि रामलला के गर्भगृह स्थल के पास कार्य आरंभ होने के पहले पूजा अर्चना की गई। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया था उसके बाद से ही गर्भ गृह में हवन व दीप जलाने की प्रक्रिया प्रतिदिन चल रही है। राममंदिर निर्माण समिति की बैठक आज होगी। इस बैठक में राममंदिर की नींव पर फाइनल मुहर लगने के साथ ही तीन महीने के मास्टर प्लान पर चर्चा होगी। बैठक में इंजीनियरों द्वारा राममंदिर की डिजाइन का प्रेजेंटेशन मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र सहित ट्रस्ट के पदाधिकारियों के समक्ष किया जाएगा। यह तय माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद राममंदिर की नींव का काम फाइनल रूप से शुरू हो जाएगा।