Kharkhoda News : आईएमटी क्षेत्र में अज्ञात युवकों ने किए हवाई फायर

0
136
Kharkhoda News : आईएमटी क्षेत्र में अज्ञात युवकों ने किए हवाई फायर
Kharkhoda News : आईएमटी क्षेत्र में अज्ञात युवकों ने किए हवाई फायर

Kharkhoda News | खरखौदा । खरखौदा आई एम टी क्षेत्र में कई शरारती युवकों ने मंगलवार की अर्ध रात्रि को कई हवाई फायर कर दिए। कुलदीप ने बताया कि वह आईएमटी के गेट नंबर 21 पर सुपरवाइजर की नौकरी करता है। ड्यूटी के दौरान जब वह आसपास के क्षेत्र की चेकिंग कर रहा था तो रात्रि के करीब 12 बजे गार्ड सुशील कुमार ने उसे बताया कि सामने चाय की दुकान के सामने एक फॉर्च्यूनर कार खड़ी है।

चाय की दुकान पर तीन चार युवक कुर्सियों पर बैठे हैं। जिन्होंने अपने हथियार से लगभग तीन चार हवाई फायर किए है। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सभी युवक अपनी कार में सवार होकर सैदपुर की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Kharkhoda News : जिला स्तरीय सीएम कप खो-खो खेल प्रतियोगिता में लड़कों की टीम ने हासिल किया दूसरा स्थान

यह भी पढ़ें : Kharkhoda News : कन्या महाविद्यालय की इशू और हिमांशी ने स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया

यह भी पढ़ें : Tosham News : एसडीएम अशवीर नैन ने संभाला पदभार