Kharkhoda News : जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में कल्पना चावला विद्यापीठ की छात्राओं ने दिखाया दम

0
214
Kharkhoda News : जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में कल्पना चावला विद्यापीठ की छात्राओं ने दिखाया दम
प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते शिक्षक

Kharkhoda News | खरखौदा । खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर हुई। प्रतियोगिताओं में दूसरा स्थान प्राप्त करके अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 24 अगस्त को सोनीपत सेक्टर-4 के स्टेडियम में आयोजित की गई थी। जिसमें सोनीपत जिले के विभिन्न ब्लॉकों से विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अंशु ने अंडर-17 में 100 मी. व 200 मी. व अंशिका ने अंडर-19 में 100 मी. की दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान निश्चित किया।

तमन्ना ने अंडर-19 में 400 मी. की दौड़ में तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजयी विद्यार्थियों व उनके कोच का विद्यालय पहुंचने स्वागत किया गया। प्राचार्या उषा वत्स ने सभी विजयी विद्यार्थियों व कोच पूनम, अंकिता को बधाई दी । उन्होंने विद्यालय के साथ-साथ, गांव और माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें : Ladwa News : शतरंज चैलेंज में छाए रैशनल के धुरंधर