Aaj Samaj (आज समाज), Khargone Bus Accident, भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बस के पुल से नीचे गिर जाने से 24 लोगों की मौत हो गई है और 20-25 घायल हो गए। मृतकों में तीन बच्चे, 9 पुरुष व बाकी महिलाएं हैं। हादसा खरगोन जिले में मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे दंसवा और डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी पर हुआ। 15 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया
  • हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
  • हादसों की वजह तेज गति या लापरवाही

अक्सर ओवरलोड होकर चलती हैं बसें

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस श्रीखंडी से इंदौर जा रही थी और इसमें जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे और यह रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। ग्रामीणों ने कहा कि यहां से रोजाना बसें ओवरलोड होकर तेज रफ्तार में गुजरती है। कई बार हमने बस वालों को टोका, लेकिन वो दादागिरी करने लगते हैं। सरकार ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए।

आर्थिक सहायता देने का ऐलान

प्रदेश सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। वहीं सरकार घायलों का इलाज खुद करवाएगी। गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार व मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। 22 घायलों का खरगोन जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बता दे ंकि गत 10 मार्च को भी खरगोन जिले के धुलकोट में कुंडिया नाले के पास एयात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे की वजह भी तेज गति बताई गई थी।

गत मार्च के अलावा सितंबर व जुलाई 2022 में भी हो चुके हैं बस हादसे

इसी साल 10 मार्च को भी खरगोन जिले के धुलकोट में कुंडिया नाले के पास एक तेज गति से आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी और इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे की वजह भी तेज गति बताई गई थी।

पिछले साल 12 सितंबर को राज्य के खंडवा से इंदौर जा रही एक यात्री बस सनावद-धनगांव के बीच एक नदी में जा गिरी थी। इसमें दो यात्रियों की मौत और 20 से अधिक घायल हो गए थे। इस हादसे में चालक की लापरवाही सामने आई थी। इससे पहले 18 जुलाई 2022 को खरगोन में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में जा गिरी थी। इसमें उसमें सवार सभी 12 यात्रियों और ड्राइवर की मौत हो गई थी। बस का 10 साल पुरानी होना हादसे का कारण सामने आया था।

यह भी पढ़ें :UP Kanpur News: बेटों की शिकायत लेकर थाने पहुंची बेबस मां के लिए थाना प्रभारी चंद्रकांत मिश्रा ने जो किया वह काबिलेतारीफ

यह भी पढ़ें : 9 May Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश से समूचे उत्तर भारत में मौसम ठंडा, बीच में धूप निकलने से बढ़ने लगी गर्मी

यह भी पढ़ें :  Parivartan Padyatra 69th Day: इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा के डर से मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष ने भी शुरू किए गांवों के दौरे

Connect With Us: Twitter Facebook