Ambala News: सुध बुध खो बैठे है खड़गे: अनिल विज

0
94
सुध बुध खो बैठे है खड़गे: अनिल विज
Ambala News: सुध बुध खो बैठे है खड़गे: अनिल विज

कहा-कांग्रेसी सिर्फ जलेबियां खाते है
Ambala News (आज समाज) अंबाला: भाजपा को आतंकी पार्टी कहने पर पूर्व गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे पर तीखा निशाना साधा है। अंबाला कैंट से नवनिर्वाचित विधायक अनिल विज ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे अपनी सुध-बुध खो बैठे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मिली करारी हार से कांग्रेस के नेता बौखला चुके है। भाजपा की जीत कांग्रसियों को हजम नहीं हो रही। इतना ही नहीं विज ने खड़गे को किसी साइकेट्रिस्ट से ईलाज करवाने की भी सलाह दी।

विज ने कहा कि हरियाणा में बाप-बेटे की गैंग ने कांग्रेस की लुटिया डूबो दी। उन्होंने कहा कि जनता से कांग्रेस के भष्टाचार के मुकाबले भाजपा के सुशासन को चुना है। भाजपा ने पिछले 10 साल में बिना खर्ची और बिना पर्ची के युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। प्रदेश के हर व्यक्ति को घर बैठे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। वहीं विज ने एनसीपी नेता की हत्या मामले में कहा कि ये बहुत दुखद घटना है। अनिल विज ने कहा कि हत्या हुई है, इसमें जांच की जा रही है। लेकिन इसमें पॉलिटिकल दोषरोपण करना सही नहीं है। यहीं नहीं विज ने कांग्रेसियों को मिट्टी का शेर बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव के दौरान कांग्रेसी सिर्फ जलेबियां खाने में लगे रहे।

कांग्रेस पार्टी अपने अंत के पास पहुंच चुकी है: गोयल

वहीं अंबाला शहर से भाजपा के पूर्व विधायक ने भी खड़गे द्वारा भाजपा को आतंकियों की पार्टी बताने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा देश भक्तों की पार्टी है। भाजपा ने हमेशा देशहित में काम करते हुए भारत को आगे बढ़ाया है। इसके उलट कांग्रेसी जम्मू कश्मीर में मारे जाने वाले आतंकियों को पैसे देने की बात करते है। असीम गोयल ने कहा कि कांग्रेस अपने अंत के पास पहुंच चुकी है। ये एक दूसरे को कोस-कोस कर मरेंगे। हुड्डा पिता पुत्र पर व्यंग कसते हुए असीम गोयल ने कहा कि इनके साथ ऐसी बनी है कि ये अंदर गए तो भंडारा खत्म और बाहर आये तो चप्पल चोरी हो गई।

यह भी पढ़ें : Bangladesh News: भारत ने उठाया हिंदूओं पर हमले का मुद्दा, मंदिर पहुंचे मोहम्मद यूनुस