इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र :

जाट धर्मशाला में खाप पंचायतों की मीटिंग, किसान संगठन भी हुए शामिल। किसान आंदोलन में लंबित मांगों को लेकर हुई चर्चा । खाप पंचायतों ने संदीप सिंह का विरोध करने वाली महिला सोनिया दुहन का किया समर्थन।

कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में आज हरियाणा की खापों की एक पंचायत हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई इनमें मुख्य मांगे

किसान आंदोलन में लंबित मांगों को लागू करवाना, जिसमें MSP, स्वामीनाथन लागू करवाना,जल बचाओ आंदोलन को जन आंदोलन बनाना, प्राकृतिक खेती को अपनाना ,प्रदेश में नशे को खत्म करना और हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव पर मुख्य चर्चा हुई।

Khap panchayats supported Sonia Duhan

जल्द ही संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग

इसके साथ ही खापों ने मंत्री संदीप सिंह का विरोध करने वाली महिला सोनिया दुहन का समर्थन किया और कहा कि अगर जल्द ही संदीप सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई तो एक बड़ा आंदोलन प्रदेश में देखने को मिलेगा।

सर्व जातीय सर्व खाप के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द ही इन मुद्दों पर विचार नहीं करती तो वह दिल्ली जाने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियों के साथ सरकार अत्याचार कर रही है चाहे वह महिला कोच का मुद्दा हो या पहलवानों का दिल्ली आंदोलन और अब सोनिया दुहन के साथ 26 जनवरी पर गलत व्यवहार। इन सब मुद्दों को लेकर अगली मीटिंग पलवल में मार्च के पहले हफ्ते में होगी जहां से कोई बड़ा फैसला खापों द्वारा लिया जा सकता है।

Khap panchayats supported Sonia Duhan

सोनिया दुहन भी मीटिंग में पहुंची उन्होंने बताया कि आज कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। मामले में अभी तक कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली कुरुक्षेत्र एएसपी करण गोयल को मामले की जांच सौंपी गई है।

Khap panchayats supported Sonia Duhan

कंडेला खाप की महिला अध्यक्ष सुदेश कंडेला ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ गलत व्यवहार हो रहा है चाहे वह संदीप सिंह पर महिला कोच द्वारा आरोप लगाना हो या फिर सोनिया दुहन के साथ 26 जनवरी पर गलत व्यवहार अगर प्रशासन ने जल्द ही संदीप सिंह को गिरफ्तार नहीं किया तो महिलाएं सड़क पर आने को मजबूर हो जाएंगी और मंत्री व मुख्यमंत्री के आवाज पर धरना जारी करेगी।

ये भी पढ़ें : किन्नरों की मनमानी राशि लेने से परेशान लोगों ने व्यापार मंडल में दी शिकायत

ये भी पढ़ें : खेतीहर मजदूरों को आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र

ये भी पढ़ें :राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook