Haryana News: किसान आंदोलन के समर्थन में आई हरियाणा की खाप पंचायतें

0
91
Haryana News: किसान आंदोलन के समर्थन में आई हरियाणा की खाप पंचायतें
Haryana News: किसान आंदोलन के समर्थन में आई हरियाणा की खाप पंचायतें

26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च में होंगी शामिल
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: मांगों को लेकर करीब 11 महीने से भी अधिक समय से खनौरी और शंभू बार्डर पर धरने पर बैठे पंजाब के किसानों को हरियाणा की खापों का समर्थन मिल गया है। हिसार की जाट धर्मशाला में आयोजित खाप कमेटी की बैठक में किसान आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया गया है। कमेटी की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को होने वाले राष्ट्रव्यापी ट्रैक्टर मार्च में सभी खाप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी।

बैठक में महम चौबीसी, दहिया, सात बास, खटखड़, सतरोल, फौगाट, हुड्डा और कादयान खाप के प्रमुख प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि अगर 14 फरवरी तक किसानों की मांगें पूरी नहीं की गर्इं, तो देशव्यापी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। खाप नेताओं ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह पत्राचार और बैठकों से आगे बढ़कर ठोस कार्रवाई करे।

नई कृषि नीति के मसौदे को रद्द करने की मांग

खाप कमेटी के कोआॅर्डिनेटर सतीश चेयरमैन ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि वह पंजाब की तरह नई कृषि नीति के मसौदे को रद्द करे। उन्होंने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा सुप्रीम कोर्ट के सम्मान में चिकित्सा सेवा लेने की सहमति की जानकारी भी दी।

किसानों पर दर्ज केसों को लिया जाए वापस

एक महत्वपूर्ण मुद्दा खेड़ी चौपटा में आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज किए मुकदमों का भी उठा। खाप नेताओं ने कहा कि सरकार ने इन केसों को वापस लेने का आश्वासन दिया था, लेकिन किसानों को अभी भी नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने इन मुकदमों को तत्काल वापस लेने की मांग की है। संयुक्त किसान मोर्चा की 24 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : ऑटो चालक की हत्या, दो घंटे ऑटो में पड़ा रहा शव