Haryana News : किसान आंदोलन के समर्थन में आई हरियाणा की खाप पंचायत

0
266
Haryana News : किसान आंदोलन के समर्थन में आई हरियाणा की खाप पंचायत
Haryana News : किसान आंदोलन के समर्थन में आई हरियाणा की खाप पंचायत

29 दिसंबर को हिसार में बुलाई बैठक
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: खनौरी व शंभू बार्डर पर पिछले 10 माह से चल रहे किसान आंदोलन को हरियाणा की खाप पंचायतों का समर्थन मिल गया है। हरियाणा की खाप पंचायतों ने इस किसान आंदोलन के समर्थन का एलान किया है। आज चंडीगढ़ के सेक्टर 35 स्थित किसान भवन में हरियाणा की खाप पंचायतों की मीटिंग हुई। जिसके बाद उन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दे दिया।

इसको लेकर 29 दिसंबर को हिसार में खाप महापंचायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत करनी चाहिए। वहीं किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी। कल की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने किसानों को सीधे उनके पास आकर बात रखने को कहा था।

शंभू बार्डर पर लाया गया सुसाइड करने वाले किसान रणजोध सिंह का शव

वहीं पंजाब सरकार को 24 दिन से मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की सेहत की देखभाल के लिए कहा था। आज होने वाली सुनवाई में किसानों की मांगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट कोई बड़ा फैसला दे सकता है। किसान 10 महीने से फसलों की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए कानून की मांग कर रहे हैं।

इसके अलावा दिल्ली कूच से रोके जाने के बाद सुसाइड करने वाले किसान रणजोध सिंह का शव गुरुवार को शंभू बॉर्डर पर लाया गया। यहां किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण पंधेर समेत दूसरे किसान नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें : Parliament: अंबेडकर मामले में बीजेपी के सांसदों ने कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन