जींद-संगरूर के रास्ते दिल्ली और पटियाला आने-जाने वालों को मिलेगी राहत
Punjab Farmers Protest (आज समाज) पटियाला: पंजाब के किसानों के प्रदर्शन के चलते पिछले 13 माह से बंद खनौरी बॉर्डर को भी आज आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। पुलिस ने बैरिकेडिंग हटा दी है। वहीं गत शाम शंभू बॉर्डर की दोनों लेन गुरुवार को ही खोल दी गईं थी। जिस वजह से पंजाब से हरियाणा और दिल्ली आने-जाने वालों को बड़ी राहत मिली है। ये दोनों ही बॉर्डर किसानों के प्रदर्शन की वजह से 13 महीने से बंद थे।
वहीं हरियाणा-पंजाब का खनौरी बॉर्डर भी आज ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। इससे जींद-संगरूर के रास्ते दिल्ली और पटियाला आने-जाने वालों को राहत मिलेगी। शंभू और खनौरी बॉर्डर खुलने के बाद हरियाणा पुलिस ने दिल्ली से सटे कुंडली बॉर्डर पर लगाई बैरिकेडिंग भी हटा ली है।
जगजीत डल्लेवाल का इलाज लेने से इनकार
वहीं किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर समेत 101 किसानों को पटियाला की सेंट्रल जेल भेजा गया है। जबकि संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) के नेता जगजीत डल्लेवाल ने इलाज लेने से इनकार कर दिया। डॉक्टरों की टीम जालंधर में उनकी निगरानी कर रही है।
किसानों के साथ आज बातचीत करेंगे पंजाब के कृषिमंत्री
उधर, कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां आज शाम 4 बजे चंडीगढ़ के पंजाब भवन में संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन उगराहां के नेताओं से मीटिंग करेंगे। बातचीत के लिए आंदोलनकारी संगठनों को न्योता नहीं दिया गया।
दिल्ली जाने पर अड़े हुए थे किसान
गौरतलब है कि फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी को लेकर पंजाब के किसान 12 फरवरी 2024 को दिल्ली जाने के लिए निकले थे। इसका पता चलते ही हरियाणा पुलिस ने उन्हें अंबाला-पटियाला के बीच शंभू बॉर्डर और संगरूर-जींद के बीच खनौरी बॉर्डर पर ही रोक लिया।
किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए। इससे नाराज किसान वहीं धरना लगाकर दिल्ली जाने की जिद पर अड़ गए। यह देख हरियाणा पुलिस ने दोनों बॉर्डर पर सीमेंट की पक्की बैरिकेडिंग कर दी। किसान पंजाब वाली साइड शेड बनाकर बैठ गए थे। इधर, बैरिकेडिंग पर हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : किसानों और केंद्र के बीच 4 मई को होगी निर्णायक बैठक
ये भी पढ़ें : हरियाणा में इंस्पेक्टर भर्ती का मामला गरमाया