Aaj Samaj (आज समाज), Khalsa School, प्रवीण वालिया, करनाल,16 अगस्त:
शेखपुरा खालसा सी. सै. स्कूल रेलवे रोड करनाल में उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। अवसर पर छात्रो तथा छात्राओ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत लिए।
शहीदों के बताए रास्ते पर चले : हरमीत कौर
आज़ादी का 76वा दिवस पर प्राधानाचार्या तथा अध्यापकगण द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्राचार्या श्रीमती हरमीत कौर द्वारा आजादी का महत्व बताया गया । उन्होने कहा कि देश को आजाद करवाने के लिए स्वतंत्रता सैनानियों नई बलिदान दिया। उन्होने बच्चों से शहीदों के बताए रास्ते पर चलना को कहा।
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : फेरूवाला के स्कूल में नहीं मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय पर्व, बच्चे करते रहे इंतजार