Aaj Samaj (आज समाज), Khalsa High School Navashahr, नवाशहर,  जगदीश :
स्थानीय खालसा हाई स्कूल में अयोजित की गई 63वी अंडर 14 लड़कियां बैडमिंटन चैंपियनशिप में लुधियाना जिले की लड़कियां चैंपियन बनी l सोमवार को हुए फाइनल मुकाबले में लुधियाना की टीम ने अमृतसर की बैडमिंटन टीम को पराजित करके इंटर जिला स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती l

इससे पहले अमृतसर तथा लुधियाना की टीमों ने पंजाब के दूसरे जिलों की बैडमिंटन टीमों के साथ कड़ा मुकाबला किया तथा फाइनल में जगह बनाई थी इसी तरह उपविजेता के रूप में अमृतसर ने अपना नाम चमकाया l तीसरे स्थान पर जालंधर तथा चौथे स्थान पर पटियाला जिले की लड़कियां बैडमिंटन टीम रही l विजेता टीमों को पुरस्कार ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र जिला शहीद भगत सिंह नगर के जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी विभाग जरनैल सिंह ने प्रदान कियाl

इस मौके पर जिला स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर दविंदर कौर, डी एम स्पोर्ट रजनीश कुमार जिला टूर्नामेंट कमेटी के सचिव प्रिंसिपल अमरजीत खटकड़, प्रिंसिपल दलजीत सिंह बोला ,जसबीर कौर ,राजिंदर कुमार ,देशराज ,मनजीत सिंह ,हरजिंदर सिंह रोड़ी ,संजीव कुमार ,किरण बाला, करमजीत वाछोडी मोजूद रहे l

यह भी पढ़ें : Road Accident On Chandigarh-Hisar National Highway : हिसार चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे की वजह से हुआ भीषण सडक़ हादसा

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत