प्रवीण वालिया, करनाल:
गुरु नानक खालसा कॉलेज की बास्केटबाल टीम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की चैंपियन रही। कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह ने बताया कि कॉलेज की बास्केटबाल टीम ने अपने सभी मुकाबले जीत कर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की चैंपियन बनी है। इसके लिए खेल विभाग के इंचार्ज डा. देवी भूषण, डीपी वजीर सिंह, सुभाष कोच एवं सभी विजेता छात्र खिलाडी रोहित, अमन, अर्जुन, राहुल, गौरव, अश्वनी, महावीर, जसकीरत व आशीष यादव को बधाई दी।
विजेता छात्र खिलाडियों को शुभकामनाएं दी
प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित फाइन मैच जीतने केबाद विश्वविद्यालय के खेल निदेशन डा. राजेश सोबती ने टीम को ट्राफी व मैडल देकर सम्मानित किया। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने इस उपलबिध के लिए प्राचार्य, स्टाफ तथा विजेता छात्र खिलाडियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें कॉलेज में हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि कॉलेज हर प्रकार की खेल गतिविधियों में विभिन्न कीर्तिमान स्थापित करता रहा है।
ये भी पढ़ें : एडीसी ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण
ये भी पढ़ें : जीएनजी कॉलेज की तीसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी छात्रा, मौत
ये भी पढ़ें : प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के प्रचार के लिए प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
ये भी पढ़ें : नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में एड्स के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित