खालसा कॉलेज की एनसीसी यूनिट ने निकाली तिरंगा यात्रा

0
327
khalsa-college-took-out-tricolor-yatra
khalsa-college-took-out-tricolor-yatra

प्रवीण वालिया, करनाल:
7 हरियाणा एन सी सी बटालियन करनाल के कमांडिंग आफिसर कर्नल नरेश आर्या के निर्देश अनुसार गुरु नानक खालसा कॉलेज की एन सी सी यूनिट द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।

विद्यार्थियों में देश प्रेम जागृत करना ही उद्देश्य

गुरु नानक खालसा कालेज गवर्निंग बॉडी के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों में देश प्रेम के भावना जागृत करना है। उन्होंने विद्यार्थियों का आवाह्न किया के वे नशे से दूर रहे तथा स्वच्छता का ध्यान रखे। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ गुरिंदर सिंह ने विद्यार्थियों को देश के आजादी की लड़ाई लड़ने वाले शहीदों की जीवनी पड़ने तथा उनका अनुकरण करने का आह्वान किया। एन सी सी आॅफिसर लेफ्टीनेंट डा. देवी भूषण ने कहा आजादी पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा। उन्होंने सभी कैडेट्स को अपने घरों पर तिंरगा फहराने के लिए तिरंगे भी वितरित किए।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर डा. कृष्ण अरोड़ा, डा.जुझार सिंह, डा. दीपक, डा. प्रवीण, प्रो.कुलदीप,जसवंत सिंह , एसयूओ कृष्ण, यूओ बिजेंद्र ,प्राची, अमित, वीना आदि उपस्थित रहे।

SHARE
  • TAGS
  • No tags found for this post.