Aaj Samaj (आज समाज), Khalistanis Protest, ओटावा: कनाडा में भारतीय काउंसिल के बाहर आहूत खालिस्तानियों का विरोध प्रदर्शन फ्लॉप रहा जिससे लगता है कि खालिस्तानियों की ताकत अब कनाडा में लगातार कम हो रही है। खालिस्तानियों ने कनाडा में वैंकूवर स्थित भारतीय काउंसिल के बाहर प्रदर्शन का आह्वान किया था लेकिन खालिस्तानी 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा करने में भी नाकाम रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर भारतीय काउंसिल के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। तमाम शोर-शराबे के बावजूद बाहर प्रदर्शन के लिए महज दर्जन भर खालिस्तानी समर्थक ही जुटे।
- भारत का झंडा जलाया
खालिस्तान के झंडे लहराए व नारे लगाए
प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान के झंडे लहराए, संगीत बजाया और नारे लगाए। उनमें से कुछ ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर कूड़े के डिब्बे में भारत का झंडा जला दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार इसी तरह का विरोध प्रदर्शन टोरंटो में भी किया गया। यहां प्रदर्शनकारियों ने निज्जर की हत्या को सुनियोजित साजिश का हिस्सा बताया और मामले की सार्वजनिक जांच की मांग की।
विश्व सिख संगठन ने की थी सतर्कता बरतने की अपील
विश्व सिख संगठन ने पहले ही खालिस्तानियों के प्रदर्शनों को लेकर दखल व उकसावे की संभावना की चेतावनी दी थी और सतर्कता बरतने की अपील की थी। संगठन के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह सिद्धू ने एक बयान जारी कर निज्जर के हत्यारों की तलाश करने की अपील भी की। उसने कहा था कि अगर सिख समुदाय के सदस्य असुरक्षित महसूस करते हैं या हिंसा भड़काने की कोशिश को देखते हैं, तो हम उन्हें तुरंत कानून लागू करने वाली एजेंसियों से संपर्क करने के लिए बढ़ावा देते हैं।
इसलिए भारत के खिलाफ आहूत किया था प्रदर्शन
गौरतलब है कि भारत में एक नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून को कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कुछ दिन पहले भारत सरकार पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए थे। इससे खालिस्तानयों के हौसले बढ़ गए थे और उन्होंने कनाडा में भारत विरोधी प्रदर्शन का ऐलान किया था
यह भी पढ़ें :
- Sri Lanka On India-Canada Crisis: आतंकियों को पनाह दे रहा कनाडा, जस्टिन ट्रूडो के भारत पर आरोप गलत : अली साबरी
- JDS Leader Maheshwar Hazari: इंडिया’ की ओर से नीतीश होंगे पीएम पद के प्रत्याशी
- 9 Vande Bharat Trains: पीएम मोदी ने 11 राज्यों को दी 9 वंदे भारत की सौगात, धार्मिक-पर्यटन स्थलों को जोड़ेंगी ट्रेनें
Connect With Us: Twitter Facebook