Khalistani terrorist Sajanpreet controlled: खालिस्तानी आतंकवादी साजनप्रीत काबू

0
335
अमृतसर। एसटीएफ ने मंगलवार की रात को एक ओर खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का आंतकवादी साजनप्रीत सिंह को काबू करने में सफलता हासल की है। आंतकी साजनप्रीत को खालसा कॉलेज के निकट से गिरफ्तार किया गया। साजनप्रीत की गिरफ्तारी से अब तक तरनतारन में सीमा पार से ड्रोन द्वारा हथियारों की तस्करी के मामले में 8 आंतकी दबोचे गए है। इससे पहले 7 आंतकी काबू किए जा चुके हैं। साजनप्रीत पर ड्रोन द्वारा पाक से तस्करी होकर आए हथियारो को पकड़े गए आंतकवादी आकाशदीप से मिलकर खुर्द-बुर्द करने का आरोप  है। पुलिस ने साजनप्रीत को बुधवार को कोर्ट में पेश कर 7 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड हासिल कर लिया।
एनआईए करेगी मामले की जांच
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आग्रह पर ग्रह मंत्रालय ने पूरे मामले की जांच देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एनआईए को सौंप दी है। अब इस पूरे प्रकरण की एनआईए जांच करेगी। गौरतलब है कि गत माह पाक से तरनतारन क्षेत्र में कई ड्रोन द्वारा हथियारों की तस्करी हुई थी। एक ड्रोन झब्बाल गांव की नहर से बरामद किया गया था जिसे आंतकियों ने जलाकर फेंक दिया था। आंतकियों से एके 47 राइफलों सहित भारी संख्या में कारतूस इत्यादि बरामद किए गए थे।