Punjab Breaking News : यूपी के पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकी ढेर

0
281
Punjab Breaking News : यूपी के पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकी ढेर
Punjab Breaking News : यूपी के पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकी ढेर

यूपी और पंजाब पुलिस ने किया तीन आतंकवादियों का एनकाउंटर

गुरदासपुर पुलिस चौकी हमला केस में शामिल थे आतंकी

Punjab Breaking News (आज समाज), लखनऊ/चंडीगढ़ : सोमवार को अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस की टीमों ने तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है। यह आॅपरेशन दोनों प्रदेशों की पुलिस ने खुफिया इनपुट मिलने के बाद किया। पुलिस की टीमों ने इस आॅपरेशन को सोमवार अलसुबह अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस को इनपुट मिले थे कि गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने के आरोपी यूपी के पीलीभीत में छुपे हुए हैं। इसके बाद पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस से जानकारी साझा की। इसके बाद दोनों प्रदेशों की पुलिस ने मिलकर संयुक्त आॅपरेशन चलाया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए सभी आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के बताए जा रहे हैं।

बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

पुलिस ने मारे गए आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है। मारे गए आतंकियों में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह हैं।

पंजाब डीजीपी ने पहले ही दिए थे सख्त एक्शन के निर्देश

ज्ञात रहे कि पिछले एक माह में पंजाब पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आतंकियों ने आठ बार पुलिस चौकी या थाना को निशाना बनाया था। हर बार ही हमले की जिम्मेदारी विदेशों में बैठे आतंकवादी संगठनों ने ली थी। पिछले दिनों ही डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने साफ तौर पर अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि यह पंजाब पुलिस को अपराधियों की खुली चेतावनी है पुलिस ऐसे किसी भी अपराधी के साथ सख्ती से पेश आए।

ये भी पढ़ें : Allu Arjun Controversy : नहीं थम रहा अल्लू अर्जुन का विवाद

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : आय नहीं किसान का कर्ज दोगुना हो गया : राकेश टिकैत