आप्रेशन अमृतपाल के खिलाफ लंदन में खालिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग से उतारा तरंगा, भारत ने पहले से भी बड़ा तिरंगा लहराया

0
421
Khalistani Protest In London

आज समाज डिजिटल, Khalistani Protest In London : पंजाब पुलिस द्वारा आप्रेशन अमृतपाल के खिलाफ न केवल पंजाब के कुछ इलाकों में खालिस्तानी समर्थकों में रोष है बल्कि लंदन में भी इसका असर देखने को मिला है। अमृतपाल सिंह के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में बीते दिन लंदन में भारतीय हाई कमीशन में खालिस्तानी समर्थकों ने तोड़फोड़ की। (Indian High Commission)

जानकारी के मुताबिक रविवार शाम सैंकड़ों खालिस्तान समर्थक हाई कमीशन के बाहर एकत्रित हो गए। बिल्डिंग में घुसे और तिरंगा उतार दिया। भारत ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया और दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमिश्नर को तलब किया। वहीं इसके बाद हाई कमीशन पर अब पहले से भी ज्यादा बड़ा तिरंगा लहरा दिया गया है। साथ ही लंदन में भारतीय उच्चायोग की खिड़की तोड़ने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Indian High Commission

भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने कहा कि कट्टरपंथियों के हमले को नाकाम कर दिया गया था। अब फिर से उच्चायोग पर तिरंगा शान से लहरा रहा है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसमें किसी भी चोट नहीं पहुंची है। हालांकि उच्चायोग भवन में खिड़कियां तोड़ी गई हैं। (Indian National Flag)

वहीं पुलिस ने कहा कि इस घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। हालांकि पुलिस के आने से पहले ही वहां अधिकांश लोग तितर-बितर हो गए थे। इसके बाद पूरे मामले की जांच की गई है। वहीं, टूटी हुई खिड़कियों और इंडिया हाउस की इमारत पर चढ़ने वाले लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इससे पहले हाई कमीशन पहुंचे खालिस्तान समर्थकों के हाथ में खालिस्तानी झंडा और अमृतपाल सिंह के पोस्टर थे। पोस्टर्स पर लिखा, ‘फ्री अमृतपाल सिंह’ (अमृतपाल सिंह को आजाद करो), ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ (हमें न्याय चाहिए) और ‘वी स्टैंड विथ अमृतपाल सिंह’ (हम अमृतपाल के साथ हैं)। एक शख्स को ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ कहते हुए भी सुना गया।

ये भी पढ़ें : दिल्ली के 5 स्टार होटल में बाउंसरों ने की बिजनेसमैन से मारपीट

ये भी पढ़ें : Coronavirus Case Today 20 March : देश में आज आए 918 नए केस, डराने लगी है कोरोना की रफ्तार

ये भी पढ़ें : Amritpal Singh Update: अमृतपाल गिरफ्त से बाहर, पंजाब में कई जगह छापेमारी, इंटरनेट बंद

Connect With Us : Twitter, Facebook