Khalistan Gangsters Nexus: खालिस्तानी आतंकियों के 50 ठिकानों पर एनआईए के छापे

0
178
Khalistan Gangsters Nexus
खालिस्तानी आतंकियों के 50 ठिकानों पर एनआईए के छापे

Aaj Samaj (आज समाज), Khalistan Gangsters Nexus, नई दिल्ली: खालिस्तान के खिलाफ भारत सरकार लगातार एक्शन में है और आज सुबह से राष्ट्रीयजांच एजेंसी (एनआईए) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा-पंजाब व राजस्थान सहित छह राज्यों में करीब 50 ठिकानों पर छामेमारी कर रही है। आतंकियों, ड्रग्स डीलर्स और गैंगस्टर्स के बीच साठगांठ खत्म करने के मकसद से केंद्रीय जांच एजेंसी लगातार कार्रवाई कर रही है।

  • पंजाब व राजस्थान से दो लोग गिरफ्तार 

एनआईए ने आधिकारिक तौर पर नहीं की है टिप्पणी

एनआईए ने छापे की कार्रवाई पर फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक ठिकाने पर, हरियाणा में चार, पंजाब में 30, राजस्थान में 13 और उत्तराखंड में 2 जगह छापे की कार्रवाई चल रही है। खालिस्तानी आतंकवादियों, समर्थकों और संबंधित प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों को अलसुबह से खंगाला जा रहा है। इस बीच पंजाब के फिरोजपुर से खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के करीबी जोरा सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उसके मोबाइल में अर्श डल्ला के साथ चैटिंग के सबूत मिलने पर उसे दबोचा गया। वहीं राजस्थान के जैसलमेर से एक संदिग्ध को हिरासत लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

कनाडाई पीएम के आरोपों के बाद बढ़ी है तकरार

बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कुछ दिन पहले खालिस्तानी टाइगर फोर्स के प्रमुख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर हत्या में भारतीय एजेंटों के संलिप्त होने का आरोप लगाया था। इसके बाद से खालिस्तान का मुद्दा गरमाया हुआ है। भारत सरकार देश की एकता और अखंडता के विरुद्ध आवाज उठाने वाले लोगों पर लगातार नकेल कसने में जुटी।

खालिस्तान-आईएसआई व गैंगस्टर नेक्सस पर एनआईए के पास कई इनपुट

सूत्रों का कहना है कि खालिस्तान-आईएसआई व गैंगस्टर नेक्सस पर एनआईए के हाथ कई इनपुट लगे हैं। अब तक जितने भी गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकियों को यूएपीए के तहत दबोचा गया है, उनसे पूछताछ में पता चला है कि इस गैंगस्टर-खालिस्तानी नेक्सस का इस्तेमाल टेरर फंडिग, हथियार सप्लाई के साथ-साथ विदेशी धरती से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है।

खालिस्तान-गैंगस्टर-गठजोड़ भारत के लिए खतरनाक!

भारतीय एजेंसियां खालिस्तानी चरमपंथियों से जुड़े गैंगस्टर्स के हवाला आपरेटर्स और लॉजिस्टिक कॉर्डिनेटर की धरपकड़ के साथ-साथ कनाडा में सक्रिय खालिस्तान समर्थकों को बेनकाब करने व उनके नेटवर्क को खंगालने में जुटी हैं। उनके फंडिंग सोर्स पर भी लगाम लगाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए फाइनेंसियल इंटेलिजेंस यूनिट, आईबी सहित कई एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं। अंदेशा है कि खालिस्तान गैंगस्टर गठजोड़ भारत के लिए खतरनाक होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook