Punjab Breaking News : पंजाब में खाकी फिर शर्मसार

0
164
Punjab Breaking News : पंजाब में खाकी फिर शर्मसार
Punjab Breaking News : पंजाब में खाकी फिर शर्मसार

डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में एसएचओ और एएसआई गिरफ्तार

Punjab Breaking News (आज समाज), होशियारपुर : प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी अभियान के तहत प्रदेश विजिलेंस ब्यूरो की टीम को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब उसने रिश्वत लेने के आरोप में पंजाब पुलिस के थानेदार व सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। ये गिरफ्तारियां मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर होशियारपुर जिले के गांव असलपुर के एक निवासी द्वारा दर्ज कराई गई आॅनलाइन शिकायत की जांच के बाद की गई हैं।

आरोपियों ने मांगी थी 1.5 लाख रुपए रिश्वत

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत होशियारपुर जिले के थाना बुल्लोवाल में तैनात थानेदार (एसएचओ) रमन कुमार, सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और उनके अधीनस्थ सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) गुरदीप सिंह को 1,50,000 रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह खुलासा करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त थाने में उसके भतीजे के खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी और उक्त पुलिसकर्मी उसके पुत्र को एनडीपीएस कानून की धारा 29 के तहत इस मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे।

बाद में एक लाख में हुआ सौदा

शिकायत के अनुसार, उक्त एएसआई ने उसके पुत्र को केस से निकालने के लिए एसएचओ की ओर से 1,50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा विनती करने के बाद रिश्वत की यह राशि घटाकर 1 लाख रुपये कर दी गई। शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगने के दौरान दोनों पुलिसकर्मियों के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली और आॅडियो सबूत विजीलैंस ब्यूरो को सौंप दिए।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि विजिलेंस ब्यूरो होशियारपुर यूनिट द्वारा शिकायत की जांच करने और कानूनी सलाह लेने के बाद उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 और 7ए, बीएनएस की धारा 61(2) और एनडीपीएस कानून की धारा 59 के तहत विजिलेंस ब्यूरो के जालंधर रेंज थाना में मामला दर्ज किया गया है। हरप्रीत सिंह मंडेर, एसएसपी विजीलैंस ब्यूरो जालंधर रेंज ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कल उन्हें सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले की आगे जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली में उठी दुकान के बाहर नेम प्लेट की मांग

ये भी पढ़ें : Power Cut in Delhi : दिल्ली में गर्मी से पहले शुरू हुई बिजली किल्लत