केरल बारिश और बाढ़: 27 की मौत, 8 लापता

0
418

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

देश में केरल सहित कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बड़ा उलटफेर हुआ है। मौसम विशेषज्ञ जहां मानसून की विदाई अक्टूबर के पहले सप्ताह में हुई बता रहे हैं वहीं कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे केरल के ऊपर स्थित है। एक और कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है। इस कम दबाव के चक्रवाती सकुर्लेशन का आमतौर पर उत्तर-पश्चिम यानी पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है।

बदलाव के चलते देश में बारिश का दौर शुरू हो गया। इस बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही केरल में मचाई है। केरल के कई जिलों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ की वजह से हालात काफी गंभीर हो गए हैं। बाढ़ और भूस्खलन से अब तक कुल 27 लोगों की जान गई है, जबकि 8 लापता हैं। वहीं रविवार शाम को केरल के कोट्टायम जिले में बाढ़ में पूरा एक घर बह गया। गनीमत रही कि हादसे के समय घर में कोई नहीं था।

उधर, कोट्टायम जिले के कूट्टीकल इलाके में भारी बारिश से पहाड़ पर भूस्खलन हुआ जिससे पहाड़ दो हिस्सों में बंट गया और बीच में नदी बन गई। केरल के 5 पांच जिले रेड अलर्ट पर हैं जबकि कम से कम सात अन्य जिलों में भी आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच, केरल के इडुक्की में कई लोगों की जान चली गई जबकि कोट्टायम में भूस्खलन की कई घटनाओं के बाद कई लोग लापता हैं।

चार धाम की यात्रा रोकनी पड़ी

वहीं नॉर्थ इंडिया की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, यूपी में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है। उत्तराखंड में सोमवार के लिए रेड अलर्ट और मंगलवार के लिए आॅरेंज जारी किया गया है। चार धाम यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। सोमवार के लिए स्कूलों को बंद रखा गया है।

17 राज्यों में बारिश की आशंका

बता दें कि देश के कई हिस्सों से लगातार बारिश हो रही है। ऐसा लग रहा है कि मानसून वापस लौट गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में देश के 17 राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है।