नई दिल्ली। केरल के कोझिकोड में एयर एशिया का विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमें पायलट समेत बीस लोगों की मौत हो गई। अठारह यात्रियोंकी मौत हुई जिनमें से एक यात्री कोरोना पॉजिटिव निकला है। एयर एशिया का यह विमान वंदे भारत मिशन के तहत दुबई में फंसे यात्रियों को वापस ला रहा था। केरल के उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील ने मीडिया को बताया कि 45 वर्षीय यात्री सुधीर वरयथ मेंकोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। केरल में सीएम कार्यालय की ओर से कहा गया कि मृतक समेत सभी यात्रियों की कोविड-19 जांच की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री शैलजा ने कहा कि बचाव कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करना चाहिए और एहतियातन सेल्फ क्वारंटाइन में जाने के साथ अपनी कोविड-19 जांच कराना चाहिए। बता दें कि शुक्रवार की रात एयर एशिया का विमान लैंडिंग केस मय दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस विमान में 190 यात्रीं और चालक दल के सदस्य सवार थे। उतरने के दौरान रनवे से फिसल कर 35 फुट गहरी खाई में गिर गया था। विमान के दो टुकड़े हो गए थे। मलप्पुरम के जिलाधिकारी के गोपालकृष्णन ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 16 लोगों की हालत गंभीर है।