Kerala News: कासरगोड जिले में पटाखे करते आग लगने से 150 घायल, 8 गंभीर

0
138
Kerala News:कासरगोड जिले में आतिशबाजी के दौरान आग लगने से 150 घायल, 8 गंभीर
Kerala News:कासरगोड जिले में आतिशबाजी के दौरान आग लगने से 150 घायल, 8 गंभीर

Fireworks Incident In Kerala, (आज समाज), तिरुवनंतपुरम: केरल के कासरगोड जिले में आतिशबाजी के दौरान पटाखा गोदाम में आग लगने से 150 लोग घायल हो गए, जिनमें 8 की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस के अनुसार घटना सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात नीलेश्वरम के पास उस समय हुई जब वहां स्थित वीरकावु मंदिर में त्योहार चल रहा था। त्योहार की खुशी में लोग आतिशबाजी कर रहे थे और इसी दौरान आग की चिंगारी पास मौजूद पटाखों के गोदाम तक पहुंच गई।

पटाखे करते समय हुआ धमाका 

अधिकारियों ने बताया पटाखे करते समय धमाका हुआ और इसी दौरान आग लग गई। उन्होंने बताया कि घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में ले जाया गया है। कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और प्रभावितों को बचाने और राहत प्रदान करने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की। एक घायल महिला ने बताया है कि जब हादसा हुआ, उस समय मौके पर काफी संख्या में भीड़ मौजूद थी। धमाका होने पर लोग भागे और इस दौरान कई लोग गिर गए। महिला ने कहा, मैं भी भागते समय गिर गई और मुझे भी चोटें लगी हैं।

त्योहार में शामिल थे करीब 1500 लोग

पुलिस ने बताया है कि अभी धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्टों का कहना है कि वीरकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम त्योहार चल रहा था और इसमें लगभग 1500 शामिल थे। बताया गया है कि जिस पटाखा रूम में आग लगी है, उसमें हजारों रुपए के पटाखे रखे थे।

मंदिर समिति पर लाइसेंस न लेने का आरोप

मंदिर समिति के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक समिति ने आतिशबाजी व पटाखे जलाने के लिए प्राधिकारण से लाइसेंस भी नहीं लिया था। कासरगोड के एमपी राजमोहन उन्नीथन ने घायलों के जल्द ठीक होने की ईश्वर से कामना की है। इलाके के विधायक एम. राजगोपाल ने बताया कि जो पटाखे जलाए जा रहे थे, वे छोटे थे, मगर जहां पटाखों की चिंगारी जा पहुंची वहां छोटे व बड़े कई सारे पटाखे रखे थे।

यह भी पढ़ें :   Amit Shah: बांग्लादेश से हो रही अवैध घुसपैठ रुकने पर ही बंगाल में शांति संभव