Ernakulam Breaking, (आज समाज), तिरुवनंतपुरम: केरल के एनार्कुलम में विशेष सीबीआई अदालत ने आज पेरिया दोहरे हत्याकांड मामले में दोषी ठहराए गए 14 लोगों में से 10 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।अदालत ने पूर्व विधायक और सीपीएम नेता के वी कुन्हीरामन को भी हत्या में शामिल होने के लिए पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
ये भी पढ़ें : PM Modi ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को दी करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात
फरवरी-2019 में कासरगोड के पेरिया में हुआ था मर्डर
बता दें कि 17 फरवरी, 2019 की रात 7.36 बजे कासरगोड के पेरिया में एक गिरोह ने बेरहमी से कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं सरथ लाल और कृपेश की हत्या कर दी थी। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई थी। हमलावरों ने पीड़ितों को कलयोट-कूरनकारा रोड पर बाइक से पहले रोका और फिर उन्हें गंभीर चोटें पहुंचाईं। उसके बाद उनकी हत्या कर दी। कृपेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सरथ लाल ने मंगलुरु के एक अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया था। सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं पर हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगा था।
ये भी पढ़ें : Prayagraj Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम पर विशेष गंगा आरती का आयोजन
28 दिसंबर को 14 आरोपियों को दोषी करार दिया
अदालत ने इससे पहले 28 दिसंबर को इस मामले में शामिल 14 आरोपियों को दोषी करार दिया था जबकि 10 को बरी कर दिया था। बता दें कि केरल की वामपंथी सरकार ने दोहरे हत्याकांड की सीबीआई जांच का पुरजोर विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस प्रक्रिया में लाखों खर्च हुए। हत्याकांड में जिला से लेकर स्थानीय समिति स्तर तक के सीपीएम नेता आरोपी थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट तक अपील के बावजूद सीबीआई जांच शुरू हुई। पांच साल बाद मामले में फैसला आया और दोषियों को सजा सुनाई गई।
कांग्रेस और यूडीएफ नेताओं के आरोप
कांग्रेस और यूडीएफ नेताओं ने आरोप लगाया कि राजनीतिक रूप से प्रेरित हत्याओं के पीछे सीपीएम का हाथ है। विपक्ष का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया। हत्या के दूसरे दिन सीपीएम के स्थानीय समिति सदस्य ए पीतांबरन को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में दूसरे आरोपी सीपीएम कार्यकर्ता साजी जॉर्ज को भी हिरासत में ले लिया गया। बढ़ते जनाक्रोश के बीच सरकार ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी। इसके बाद क्षेत्र सचिव स्तर के नेताओं समेत पांच सीपीएम कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
लोकसभा चुनावों में बना प्रमुख मुद्दा
2019 के लोकसभा चुनावों में पेरिया दोहरा हत्याकांड एक प्रमुख अभियान मुद्दा बन गया। कांग्रेस और यूडीएफ ने ‘सरथ लाल और कृपेश की हत्या करने वालों को कोई वोट नहीं’ के नारे पर रैली की। यूडीएफ ने केरल में 20 में से 19 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की, जबकि एलडीएफ को सिर्फ एक सीट मिली।
ये भी पढ़ें : Prayagraj Kumbh: महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए भी सीएम योगी प्रतिबद्ध