Kerala Landslides: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वायनाड जिले का दौरा करेंगे

0
115
Kerala Landslides प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वायनाड जिले का दौरा करेंगे
Kerala Landslides : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वायनाड जिले का दौरा करेंगे

PM Modi Today To Visit Wayanad, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केरल के वायनाड जिले का दौरा करेंगे जहां 29 और 30 जुलाई की दरिम्यानी रात को मूसलाधार बारिश के साथ हुए भूस्खलन के कारण चार गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं। अब तक इस लैंडस्लाइड के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है।

इतने बजे पहुंचेंगे कन्नूर

पीएम मोदी वायनाड दौरे के दौरान राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे। वह हादसे में जीवित बचे लोगों से बातचीत भी करेंगे। अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री पूर्वाह्न लगभग 11 बजे कन्नूर पहुंचेंगे और फिर वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान में शामिल दल उन्हें निकासी प्रयासों से अवगत करवाएंगे। पीएम राहत शिविर और अस्पताल जाएंगे, जहां वह पीड़ितों और भूस्खलन में जीवित बचे लोगों से मुलाकात करेंगे। मोदी इसके बाद एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें उन्हें घटना और जारी राहत प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।