Wayanad Landslide Today Update, (आज समाज), तिरुवनंतपुरम: केरल के वायनाड जिले में चार जगह हुए भूस्खलन के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 156 हो गई है। जानकारी के अनुसार 130 लोगों का अब तक पोस्टमॉटर्म हो चुका चूका है। वहीं 180 लोग घायल हैं और 4200 राहत शिविरों में रह रहे हैं। मूसलाधार बारिश के चलते सोमवार देर रात 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच बड़े पैमाने पर वायनाड जिले के 4 गांवों- चूरलमाला, मुंडक्कई, नूलपुझा और अट्टामाला में 4 गांवों में तेज बारिश के साथ भूस्खलन हुआ था। मलबे में घर, पुल, सड़कें व गाड़ियां बह गई।
हादसे के बाद से एनडीआरएफ, व एसडीआरएफ के अलावा सेना और वायु सेना राहत एवं बचाव के काम में जुटी हैं। कन्नूर से सेना के 225 जवानों को वायनाड भेजा गया है। कल देर रात तक सेना ने 1000 लोगों को मलबे से निकाला था। रात होने के कारण बचाव का काम बंद कर दिया था। मुंडक्कई गांव लैंडस्लाइड की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां चूरलमाला को मुंडक्कई से जोड़ने वाला पुल बह गया है, जिससे क्षेत्र तक पहुंचना मुश्किल है। मुंडक्कई में करीब 250 लोगों के फंसे होने की खबर है। यहां 65 परिवार रहते थे।
आज सुबह फिर बचाव का काम शुरू किया गया। वायु सेना के 2 हेलिकॉप्टर भी बचाव के काम के लिए भेजे गए थे लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें कोझिकोड लौटना पड़ा। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड जाने वाले थे लेकिन उन्होंने लगातार हो रही बारिश के चलते दौरा रद कर दिया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज व राज्यपाल आज वायनाड जा सकते हैं।
मौसम विभाग ने वायनाड जिले के अलावा राज्य के अन्य चार जिलों-कोझिकोड, मलप्पुरम, कन्नूर और कासरगोड जिले में अब भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। एर्नाकुलम, पलक्कड़, इडुक्की व त्रिशूर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हादसे के बाद राज्य में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। केरल के 12 जिलों में स्कूल और कॉलेजों में आज छुट्टी घोषित की गई है। वहीं केरल यूनिवर्सिटी ने आज और कल होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। संशोधित तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…