Kerala Kozhikode News: अमीबा के संक्रमण से किशोर की मौत, तालाब में नहाते नाक से घुसा था अमीबा

0
166
Kerala Kozhikode News अमीबा के संक्रमण से किशोर की मौत, तालाब में नहाते नाक से घुसा था अमीबा
Kerala Kozhikode News अमीबा के संक्रमण से किशोर की मौत, तालाब में नहाते नाक से घुसा था अमीबा

amoebic meningoencephalitis Takes Child Life, आज समाज, तिरुवनंतपुरम: केरल में दुर्लभ संक्रमण ‘अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’ से ग्रस्त 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। घटना कोझिकोड की है। केरल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती मृदुल नामक के बालक ने बुधवार रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

राज्य में घातक संक्रमण का यह तीसरा मामला

स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने बताया कि ‘अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’संक्रमण दूषित जल में पाए जाने वाले जीवित अमीबा के कारण होता है। उन्होंने आज बताया कि मृदुल ने बुधवार रात करीब 11:20 बजे अंतिम सांस ली। बता दें कि दक्षिणी राज्य में मई से लेकर अब तक इस घातक संक्रमण का यह तीसरा मामला है। पहली घटना 21 मई को मल्लपुरम में पांच वर्षीय बच्ची की मौत की थी और दूसरी घटना में 25 जून को कन्नूर में 13 वर्षीय बालिका की मृत्यु हो गई थी।

लोगों को सावधानी बरतने की सलाह

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक बच्चा यहां एक छोटे तलाब में नहाने गया था और अब एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों ने बताया कि मुक्त रहने वाले गैर परजीवी अमीबा के बैक्टीरिया जब दूषित पानी से नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर जाते हैं तो यह संक्रमण होता है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को ‘अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’ को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है।