Kerala Hamas Rally: केरल में फलस्तीन के समर्थन में रैली आयोजित, हमास नेता ने वर्चुअली की शिरकत, जानिए कौन है यह नेता

0
176
Kerala Hamas Rally
्नरैली में मौजूद लोग और (दाएं) रैली में वर्चुअली शिरकत करने वाला हमास नेत ाखालेद मशाल।

Aaj Samaj (आज समाज), Kerala Hamas Rally, नई दिल्ली: जमात-ए-इस्लामी यूथ विंग सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट फलस्तीन के समर्थन में रैली आयोजित कर बड़े विवाद में फंस गया है। केरल के मलप्पुरम में आयोजित इस रैली में इजरायल के साथ जंग लड़ रहे आतंकी संगठन हमास के बड़े नेता खालेद मशाल ने वर्चुअली शिरकत की, जिस पर बीजेपी नेताओं ने विपक्षी गठबंधन और केरल सरकार पर निशाना साधा है।

खालेद हमास के संस्थापक सदस्यों में से एक

एक रिपोर्ट के अनुसार खालेद मशाल, हमास के संस्थापक सदस्यों में से एक है और वह साल 2017 तक हमास का अध्यक्ष रहा। बीते कई सालों तक हमास के प्रमुख नेताओं में रहा। खालेद मशाल का जन्म फलस्तीन के वेस्ट बैंक इलाके में हुआ और वह अपने जीवन के अधिकतर समय जॉर्डन और कुवैत में रहा।

अभी कतर में रह रहा, संपत्ति 4 अरब

फलस्तीन से बाहर रहते हुए ही 2004 में खालेद मशाल को हमास का राजनीतिक प्रमुख बनाया गया। वह खुद कभी गाजा में नहीं रहा। खालेद हमेशा जॉर्डन, सीरिया, कतर और मिस्त्र से हमास का संचालन करता रहा। इजरायली विदेश मंत्रालय के अनुसार, अभी खालेद कतर में रह रहा है और उसकी कुल संपत्ति 4 अरब डॉलर है।

रैली में पोस्टरों पर लिखा था ‘बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंको।’

हमास नेता के केरल रैली में दिए भाषण का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, इसे लेकर विवाद हो गया। दरअसल रैली में जो पोस्टर लिखे थे, उनपर लिखा था ‘बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंको।’ इस पर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की।

भाजपा ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए

केरल के भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि यह बेहद चौंकाने वाला है कि फलस्तीन बचाने की आड़ में एक आतंकी संगठन का महिमामंडन किया जा रहा है। के सुरेंद्रन ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए कि जब रैली में हमास नेता का संबोधन हुआ तो उस वक्त केरल पुलिस कहां थी? हमास के नेताओं को योद्धा बताया जा रहा है, इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE