Kerala Crime: तिरुवनंतपुरम में व्यक्ति ने प्रेमिका सहित परिवार के 5 लोगों की हत्या की।

0
43
Kerala Crime: तिरुवनंतपुरम में व्यक्ति ने प्रेमिका सहित परिवार के 5 लोगों की हत्या की
Kerala Crime: तिरुवनंतपुरम में व्यक्ति ने प्रेमिका सहित परिवार के 5 लोगों की हत्या की
  • मां को भी गंभीर रूप से घायल किया

Five People Murdered In Kerala, (आज समाज), तिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका और अपने परिवार के सदस्यों सहित 5 लोगों की हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार वारदात वेंजरामूडू पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पास सोमवार शाम की है।

ये भी पढ़ें : MP Crime: मऊगंज जिले में एंबुलेंस के अंदर किशोरी से दुष्कर्म, 3 में से 2 आरोपी गिरफ्तार

कर्ज में डूबा था 23 वर्षीय अफान

हत्यारे की पहचान 23 वर्षीय अफान के रूप में हुई है। उसने तीन अलग-अलग जगह वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर काफी कर्ज था और घर वालों ने लोन चुकाने से इनकार कर दिया था। इसी कारण उसने वारदात को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें : Karnataka Crime: बेंगलुरु में इंटीमेटेड वीडियो लीक करने की धमकी देकर प्रेमी ने गर्लफ्रेंड से ठगे 2.5 करोड़

मृतकों में चाचा-चाची, दादी, भाई व प्रेमिका

अधिकारियों के मुताबिक मृतकों में अफान की प्रेमिका के अलावा उसकी दादी, उसका भाई, चाचा और चाची शामिल हैं। भाई अहसन 14 साल का था। आरोपी ने चाकू व हथौड़े से चाचा लतीफ, दादी सलमा बीवी, चाची शाहिदा और अपनी प्रेमिका फरशाना को मौत के घाट उतारा है। उसने अपनी मां पर भी हमला किया, जिनकी हालत गंभीर है। उन्हें तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वारदात के बाद आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

हत्या के बाद, आरोपी ने वेंजरामूडू पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया। उसने 5 हत्याओं की बात कबूल कर ली है। अफान ने पुलिस को बताया कि उसने अपने परिवार के सदस्यों और प्रेमी को तीन अलग-अलग घरों में ढूंढा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि उसने जहर खा लिया था।

खाड़ी देश में कारोबार करता था अफान

पुलिस के अनुसार अफान खाड़ी देश में कारोबार करता था और वहां उसे बिजनेस में भारी नुकसान हुआ था। इस वजह से उसे काफी कर्ज लेना पड़ा। परिवार ने कुर्ज चुकाने में उसकी मदद नहीं की। अधिकारियों ने बताया कि कर्ज चुकाने से परिवार वालों ने इनकार कर दिया था जिस कारण अफान ने उनकी हत्या कर दी। हालांकि पुलिस का कहना है कि अफान की बातों पर उन्हें शक है। उससे कड़ाई से पूछताछ की जाएगी। अफान के मोबाइल और कॉल्स डिटेल की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : UP Crime: लखनऊ के होटल शरनजीत में एक ही परिवार के 5 लोग मृत मिले