• काफिले के आगे स्कूटी के साथ अचानक आई महिला

Kerala CM News, (आज समाज), तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन (Pinarayi Vijayan) सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। उनके काफिले में शामिल गाड़ियों के आपस में टकराने के कारण सोमवार शाम को यह हादसा हुआ। सीएम कोट्टायम (Kottayam) से राजधानी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक काफिले के आगे स्कूटी के साथ एक महिला आ गई। मुख्यमंत्री की कार समेत काफिले में 5 गाड़ियां शामिल थीं जो आपस में टकरा गईं।

सीएम विजयन (CM Vijayan) की कार को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची है, वहीं अन्य चार वाहनों को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस के अनुसार हादसा वमनपुरम पार्क जंक्शन पर शाम करीब छह बजे हुआ। सीएम के वाहन के आगे जा रही स्कूटी चालक महिला एमसी रोड से अट्टिंगल की तरफ मुड़ रही थी। इस बीच मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल वाहन चालक को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। इसी वजह से सीएम मुख्यमंत्री की गाड़ी के अलावा उन्हें एस्कॉर्ट कर रहा वाहन व अन्य गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई।

हादसे के बाद, सिक्योरिटी आफिसर ने तुरंत सीएम को सुरक्षित किया। लोकल मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि दुर्घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है। हादसे के बाद सीएम का काफिला आगे बढ़ गया। इसको लेकर कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। स्कूटी चालक को भी कुछ नहीं हुआ और वह सुरक्षित निकल गई। हालांकि पुलिस सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह एक गंभीर हादसा था। उन्होंने कहा कि कैसे स्कूटी चालक मुख्यमंत्री के काफिले के आगे से पूरी तरह बेखबर होकर गुजर रही थी।

यह भी पढ़ें : China BRI Project: चीन के बाद बीआरआई से ब्रिक्स देश ब्राजील ने भी बनाई दूरी