नई दिल्ली। केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे केबाद मलबे से विमान का ब्लैक बाक्स बरामद कर लिया गया है। केरल में हुए विमान हादसे के घायलों को देखने केरल के सीएम और राज्यपाल आज अस्पताल पहुंचे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद और सीएम पिनराई विजयन ने कोझिकोड मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। यहां घायलों का इलाज चल रहा है। विमानन नियामकक के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (डीएफडीआर) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) बरामद कर लिया गया है। डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि डीएफडीआर और सीवीआर से दुर्घटना केकारणों का पता लगाने मदद मिलेगी। अधिकारी के मुताबिक ये उपकरण विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के पास हैं और इन्हें आगे की जांच के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। शुक्रवार की रात कोझिकोड में भारी बारिश हो रही थी जिसके बाद वहां फिसलने केकारण हवाईजहाज फिसलकर घाटी में गिर गया और दो टुक्कड़ों में बंट गया। मंजर बहुत ही दर्दनाक था। विमान में सवार बच्चे सीटों के नीचेफंसे हुए थे। लोग बुरी तरह से घायल थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पहुंचेकर वहांमदद की। लोगों को विमान से बाहर निकाला। चारोंओर कपड़ेजूते चप्पल फैले हुए थे।