केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में मनाया केंद्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस

0
324
Kendriya Vidyalaya Sangathan Foundation Day celebrated in Kendriya Vidyalaya Raghunathpura
Kendriya Vidyalaya Sangathan Foundation Day celebrated in Kendriya Vidyalaya Raghunathpura
  • किसी भी पद पर पहुंचने से पहले हमें एक अच्छा नागरिक होना जरूरी : प्राचार्य ओम प्रकाश यादव

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में आज केंद्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस मनाया। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना कर स्थापना दिवस का शुभारंभ किया।

एक अच्छा नागरिक होना जरूरी : प्राचार्य ओम प्रकाश यादव

प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी पद पर पहुंचने से पहले हमें एक अच्छा नागरिक और अच्छा इंसान होना जरूरी है। केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना 15 दिसंबर 1963 को हुई थी तब से लेकर लगातार केंद्रीय विद्यालय संगठन देश के लिए विद्यार्थियों के रूप में अच्छे नागरिक तैयार करता है जो कि पूर्णतया राष्ट्र सेवा और मानव सेवा के लिए समर्पित हो।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय विद्यालय गीत, प्रेरणादायक गीत एवं राष्ट्रभक्ति गीतों पर विद्यार्थियों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।

विद्यालय की छात्रा रिंकू यादव ने कविता पाठ के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय की विशेषताओं को भाव पूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यालय के शिक्षक उमाशंकर पंवार ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की विशेषता बताते हुए कहा कि हमें केंद्रीय विद्यालय परिवार का हिस्सा होने पर गर्व होना चाहिए एवं इसकी गरिमा को सदैव बनाए रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें :डीसी ने किया चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

ये भी पढ़ें :जानिये घर पर कैसे तैयार करें दालसब्जी बिरयानी

ये भी पढ़ें : जिले की सभी ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का पुर्नगठन

Connect With Us: Twitter Facebook