नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में आज नगराधीश डॉ. मंगल सैन की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित कर विद्यालय की गतिविधियों पर चर्चा की।
बैठक में विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश यादव सहित प्रबंधन समिति के कई सदस्यों ने भाग लिया।
विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने नामित अध्यक्ष नगराधीश डॉ. मंगल सैन से आग्रह किया कि विद्यालय में शैक्षिक एवं खेल सुविधाओं को बढ़ाया जाए। साथ ही विद्यालय भवन को और अधिक
सुविधाजनक बनाया जाए। सभा के दौरान विद्यालय में प्रार्थना सभा स्थल पर नया स्टेज बनाने के लिए भी चर्चा की गई।
नगराधीश ने आश्वासन दिया कि उनके द्वारा यथासंभव सहयोग किया जाएगा एवं विद्यालय को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। समिति के सदस्यों द्वारा विद्यालय के प्राचार्य की सराहना की कि विद्यालय के वॉलीबॉल ग्राउंड तथा झूलों के पास की मिट्टी हटवा कर मैदान को सुव्यवस्थित किया जा रहा है।
प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में प्रत्येक तिमाही पर विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन होता है। इसमें विद्यालय के विकास एवं उपलब्धियों पर चर्चा की जाती है।
यह भी पढ़ें –प्रदेश में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार : ललित त्यागी
यह भी पढ़ें –एसडीएम ने फसल की ई-गिरदावरी का किया मौका निरीक्षण
यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी
यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल