Ken Richardson’s test report negative: केन रिचर्डसन की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव

0
308

सिडनी। दुनिया भर के खेल के मैदानों पर इन दिनों कोरोना वायरस का असर दिख रहा है। ऐसे में फुटबॉल, बास्केटबॉल के खिलाड़ियों के बाद अब क्रिकेटर भी इसकी चपेट में आते दिख रहे हैं। विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के बड़े खिलाड़ी और आॅस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया था। जिसे लेकर हर कोई डरा हुआ था। मगर उनकी रिपोर्ट ने टीम को राहत पहुंचाई। रिचर्डसन का टेस्ट नेगेटिव आया है।
पहले क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया ने टीम के बाकी खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए रिचर्डसन को टीम से बाहर कर दिया था। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल रहे हैं। मगर टेस्ट नेगेटिव आने के बाद वह अब जल्द ही टीम से जुड़ेंगे। केन रिचर्डसन को साउथ अफ्रीका दौरे से वापस आने के बाद गले में दर्द और खराश हो रही थी, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया है। रिचर्डसन को तुरंत ही न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए टीम से बाहर कर दिया गया। रिचर्डसन फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं। क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ ने कहा, हमारा मेडिकल स्टाफ फिलहाल उनका इलाज कर रहा है। आॅस्ट्रेलियाई सरकार के नियमों के अनुसार उन्हें टीम से और बाकी सभी लोगों से अलग कर दिया गया था।
इससे पहले यह फैसला किया गया था कि आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के सभी मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। जिन फैंस ने मैच के टिकट खरीदें थे, उन सभी को फैसे वापस किए जाएंगे। रिचर्डसन का यह टेस्ट साउथ अफ्रीका के दौरे से वापस आने के बाद हुआ। भारत में भी कोरोनावायरस को देखते हुए बड़े फैसले किए गए हैं। धर्मशाला के बाद भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के बचे हुए दो वनडे मैचों को खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया गया है।