नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आज दिल्ली मतदान किया जा रहा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। वह नई दिल्ली सीट से चुनाव मैदान में हैं। केजरीवाल इस सीट से 2013 और 2015 में चुनाव जीत चुके हैं और तीसरी बार मैदान में हैं। मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के साथ सिविल लाइन्स में स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला। केजरीवाल के खिलाफ भाजपा के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल चुनाव लड़ रहे हैं। वोट डालने के बाद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि तीसरी बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। केजरीवाल ने अपना मतदान करने से पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया। अपने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे। मतदान करने के बाद उन्होंने माता-पिता, पत्नी और बेटे के साथ फोटो ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘पहली बार मतदान करने वाले बेटे समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मैंने वोट किया। मैं सभी युवा मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे मतदान करें। आपकी भागीदारी लोकतंत्र को मजबूत करती है।’ परिसीमन के बाद 2008 में बनी इस सीट से पहली बार शीला दीक्षित चुनाव जीती थीं। 2008 से पहले इस क्षेत्र का नाम गोल मार्केट विधानसभा था। 2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 64 प्रतिशत, भारतीय जनता पार्टी को 29 प्रतिशत और कांग्रेस को पांच प्रतिशत वोट मिले थे।
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…