Kejriwal’s election stunt- Delhi people do not have to pay electricity bills! केजरीवाल का चुनावी स्टंट- दिल्लीवालों को नहीं देना होगा बिजली का बिल!

0
260

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली फतह करने के लिए एक बड़ा चुनावी दांव चला। अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली को तोहफा दिया। केजरीवाल ने दिल्ली वालों विधान सभा चुनावों के पहले बिल में कटौती का एलान किया है। अब दिल्ली वालों को दो सौ यूनिट बिजली खपत पर कोई बिल नहीं देना होगा। वहीं, 200-400 यूनिट बिजली खपत पर 50 फीसदी की सब्सिडी देने का भी केजरीवाल ने एलान किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में बिजली को लेकर चार समस्याएं थीं। उन्होंने कहा कि पहले बिजली के बिल ज्यादा आते थे। कंपनी के बुरा हाल था। इंफ्रास्ट्रक्चर खराब हो चुका था। पिछले चार सालों में इन सभी में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी साफ नीयत की वजह से बिजली के बिलों में भारी गिरावट आई है। कोई भी ऐसा राज्य नहीं है, जब बिजली बिल के दाम नहीं बढ़े हों, लेकिन दिल्ली में नहीं बढ़े। यह चमत्कार से कम नहीं है। आज बिजली कंपनियों के पास कैश है, उनके घाटे कम हो रहे हैं।