कहा, अरविंद केजरीवाल ने लोगों को केवल सब्जबाग दिखाए

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सियासी रण भी तैयार हो गया है। हर राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच दिल्ली कांग्रेस ने आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली ऑटो चालकों से किए गए वादों पर निशाना साधा है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि 2014 में गारंटी का ढ़ोल पीटने वाले अरविन्द केजरीवाल ने 11 वर्षों में दिल्ली की जनता का नुकसान करने और सब्जबाग दिखाने के अलावा कुछ नही किया है। उन्होंने पूछा कि ऑटो वालो के हितों के लिए शीला दीक्षित सरकार ने जो 2 करोड़ का कल्याण बोर्ड बनाया था, उसका केजरीवाल सरकार ने क्या किया, यह जनता को बताएं?

लोगों की भावनाओं से खेल रहे केजरीवाल

देवेन्द्र यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले ऑटो वालों को चाय पर बुलाकर उनकी भावनाओं से खेलने का काम कर रहे है क्योंकि उन्होंने कभी भी हजारों ऑटो चालकों की जरूरतों और सुविधाओं को पूरा करने में संवेदनशीलता को नही दिखाया। दिल्ली में ऑटो रिक्शा पंजीकरण, परमिट ध्लाइसेंस जारी करने की कालाबाजारी से ऑटो वाले परेशान है, जबकि दिल्ली में 93654 ऑटो पंजीकृत हैं और एक अनुमान के अनुसार यदि 4 सदस्य परिवार में है तो दिल्ली के लाखों ऑटो वालों के परिवार जन केजरीवाल के भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं।

2014 में भी किए थे जनता से वादे

यादव ने कहा कि 2014 में आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा जीत के बाद, केजरीवाल ने मुद्रास्फीति की दर के अनुसार साल-दर-साल आधार पर ऑटो किराया बढ़ाने, ऑटो चालकों के पुलिस उत्पीड़न को रोकने, ऑटो परमिट चालकों की संख्या बढ़ाने जैसी रियायतों की घोषणा की थी। एक लाख रुपये और राष्ट्रीय राजधानी भर में कम से कम 300 ऑटो स्टैंड का निर्माण करना था लेकिन केजरीवाल ने ऑटो रिक्शा चालकों को धोखा दिया और ऑटो वालों से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया।

ये भी पढ़ें : Weather Update : सीजन की पहली बर्फबारी ने बढ़ाई परेशानी  

ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election : अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया चुनाव अभियान