Kejriwal will address C-40 conference through video conference: वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सी-40 सम्मेलन को संबोधित करेंगे केजरीवाल

0
379

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री को डेनमार्क दौरे की इजाजत नहीं दी गई। जिसके बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सी-40 जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह जानकारी दिल्ली सरकार द्वारा दी गई। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने सम्मेलन आयोजकों के आग्रह को स्वीकार कर लिया है कि वह ‘ब्रीद डिपली, सिटी सॉल्यूशंस फॉर क्लीन एयर के सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित करेंगे। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को दोपहर 12 बजे दुनिया के छह बड़े महानगरों के महापौर के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।